April 3rd, 2024

ICC World Test Championship Points Table Big change after Sri Lanka vs Bangladesh Test Series Result – ICC World Test Championship Points Table: श्रीलंका की जीत के बाद बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान-वेस्टइंडीज को हुआ नुकसान, Cricket News

  • 44

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप करने के साथ ही टॉप-4 में एंट्री कर ली है। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 192 रनों के बड़े अंतर से जीता और इसके साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही श्रीलंका का बांग्लादेश दौरा भी खत्म हुआ। श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया, जबकि बांग्लादेश ने वनडे इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टी20 और वनडे सीरीज में जिस तरह की प्रतिद्वंद्विता दोनों टीमों के बीच देखने को मिली थी, टेस्ट सीरीज में हालांकि स्थिति कुछ अलग नजर आई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने श्रीलंकाई बैटर एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट किया था, जिसके बाद जब श्रीलंका ने टी20 सीरीज जीती तो बांग्लादेश टीम को अपने सेलिब्रेशन से ट्रोल किया था और वहीं जब बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीती, तो एंजलो मैथ्यूज को सीरीज विन सेलिब्रेशन में ट्रोल किया था, हालांकि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को ट्रोल नहीं किया।

अब बात करते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल की, श्रीलंका की इस जीत से पहले दो पायदान की टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं श्रीलंका ने जीत प्रतिशत के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम की बराबरी कर ली है। दोनों का विनिंग परसेंटेज 50-50 है। वहीं श्रीलंका की जीत से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा है।

PAK दौरे के लिए NZ T20 स्क्वॉड का ऐलान, IPL के चलते कई बड़े नाम नदारद













नंबर टीम जीत प्रतिशत अंक जीत हार ड्रॉ
1 भारत 68.51 74 6 2 1
2 ऑस्ट्रेलिया  62.5 90 8 3 1
3 न्यूजीलैंड 50 36 3 3 0
4 श्रीलंका 50 24 2 2 0
5 पाकिस्तान 36.66 22 2 3 0
6. वेस्टइंडीज 33.33 16 1 2 1
7. साउथ अफ्रीका 25 12 1 3 0
8. बांग्लादेश 25 12 1 3 0
9. इंग्लैंड 17.5 21 3 6 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक का सामना करना चाहता है ये AUS दिग्गज

पाकिस्तान पांचवें जबकि वेस्टइंडीज छठे पायदान पर फिसल गया है। बांग्लादेश को इस हार के बाद नुकसान हुआ और वह साउथ अफ्रीका से पिछड़ गया। साउथ अफ्रीका सातवें पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश आठवें पायदान पर फिसल गया। इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बना हुआ है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Steve Smith wants to face Mayank Yadav in Border-Gavaskar Trophy Mayank creating havoc in IPL 2024 with speed - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव का सामना करना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, स्पीड से IPL 2024 में मचा रहे हैं तबाही, Cricket News

Next Post

ramadan 2024: know how to make methi murgh recipe aka fenugreek chicken recipe for iftar party

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP