April 8th, 2024

IPL में इतने रन हैं लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए जीत की गारंटी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 

  • 41

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल का तीसरा सीजन खेल रही है। लखनऊ ने अभी तक खिताब तो नहीं जीता है, लेकिन दमदार खेल केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने दिखाया है। आईपीएल में लखनऊ के लिए एक जीत की गारंटी भी है। अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 या इससे ज्यादा रन बना लिए तो फिर उनको कोई हराने वाली नहीं है। ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि एक दर्जन से ज्यादा बार हो चुका है। 

दरअसल, आईपीएल में एकमात्र टीम होगी, जो अभी तक पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर 160 या इससे ज्यादा रन बना ले तो अजेय रहती है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 13 बार 160 से ज्यादा रन पहली पारी में बनाए हैं और सभी मुकाबले जीते हैं। इस तरह 160 रन LSG के लिए जीत की गारंटी हैं। हालांकि, ज्यादातर मुकाबले लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के ही भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जीते हैं। 

ये भी पढ़ेंः शुभमन गिल ने बताया गुजरात टाइटंस की करारी हार का असली कारण, बोले- हम वहां से उबर नहीं पाए

इतना ही नहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स का रिकॉर्ड दमदार है। लखनऊ ने आईपीएल में अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 मुकाबलों में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और सिर्फ दो ही मुकाबले गंवाए हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि लखनऊ के खिलाफ पहले गेंदबाजी करना खतरे से खाली नहीं है और अगर एलएसजी ने 160 रन या इससे ज्यादा का स्कोर बना लिया तो फिर वे अजेय होंगे। 

क्या लखनऊ सुपर जाएंट्स IPL 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करेगी?

रविवार को खेले गए मुकाबले की बात करें तो लखनऊ की टीम ने मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। वहीं, गुजरात टाइटंस 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 130 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबला 33 रनों के अंतर से हार गई। एक समय पर जीटी का स्कोर 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 54 रन था। इसके बाद शुभमन गिल आउट हुए और विकेटों का पतझड़ रुका ही नहीं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

best good morning quotes and sayings to wish your friends and family a beautiful positive morning

Next Post

Chaitra Navratri 2024 1st Day bhog recipe makhane ki kheer to please maa shailputri pooja vidhi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP