April 14th, 2024

IPL 2023 MI vs CSK Toss decide Match Result You will be stunned to see the statistics of the last 9 matches – MI vs CSK मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न, Cricket News

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 MI vs CSK Toss- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला आज यानी 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़- आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे और टॉस के दौरान ही मैच के विजेता का फैसला हो जाएगा। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े कह रहे हैं। 2019 आईपीएल से एमआई और सीएसके मुकाबले का रिकॉर्ड रहा है जो टीम टॉस जीतती है मैच भी उसी टीम के नाम रहता है।

MI vs CSK Pitch Report: वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

2019 आईपीएल फाइनल से दोनों टीमों के रिजल्ट की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार टॉस जीतकर मैच जीता है, वहीं मुंबई इंडियंस के हाथों इस दौरान 4 जीत लगी है। वैसे भी वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है क्योंकि ओस के चलते रन चेज में बैटिंग करना आसान हो जाता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि आज भी टॉस जीतने वाली टीम के हित में मैच रिजल्ट हो सकता है।

पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हुआ IPL के इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, DC और RCB भी छूटे पीछे

मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 9 मैचों के टॉस और मैच रिजल्ट-

2019- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने मैच 1 रन से जीता

2020- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 5 विकेट से मैच जीता

2020- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 10 विकेट से मैच जीता

2021- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 4 विकेट से मैच जीता

2021- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 20 रन से मैच जीता

2022- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीता

2022- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 5 विकेट से मैच जीता

2023- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 7 विकेट से मैच जीता

2023- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 6 विकेट मैच जीता

कौन हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी? 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड

एमआई वर्सेस सीएसके हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल के इतिहास में कुल 36 बार हुआ है जिसमें 20 मैच जीतकर मुंबई ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। आज होम ग्राउंड पर भी एमआई का पलड़ा सीएसके पर भारी रहेगा। वहीं चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

अपने हाथों और पैरों से कालापन साफ़ करने के लिए घरेलू पैक का उपयोग कैसे करें How to Use a Homemade Pack to Cleanse Blackness from Your Hands and Feet

Next Post

Rohit Sharma chose MI CSK Joint Playing XI with suresh raina Video viral - जब रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई सुपरकिंग्स-मुंबई इंडियंस की ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन, खुद को ही किया बाहर; एमएस धोनी को क्या रोल, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP