April 12th, 2024

IPL 2024 Aakash Chopra warns Devdutt Padikkal This might be the last match of the season if he does not score runs LSG vs DC – आकाश चोपड़ा की चेतावनी, अगर आज रन नहीं बनाए तो इस खिलाड़ी का IPL 2024 में आज हो सकता है आखिरी मैच, Cricket News

  • 58

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एलएसजी के देवदत्त पडिक्कल को चेताया है। उनका कहना है कि अगर इस बल्लेबाज ने अगर आज आग नहीं उगली तो यह उनका इस सीजन का आखिरी मैच हो सकता है। बता दें, देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2024 में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 0,9,6 और 7 रन बनाए हैं। वह एक भी बार इस सीजन दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।

LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस सीजन की नीलामी से पहले देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था।

आकाश चोपड़ा ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लेकर कहा, “नई गेंद यहां हिलती है। नई गेंद एक खतरा है। इसलिए मैं सोच रहा हूं – चलो अभी भी केएल राहुल के साथ चलते हैं। अगर नई गेंद खतरा है, तो क्विंटन डी कॉक हिट करने की कोशिश करेंगे और नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल के पास फॉर्म नहीं है। अगर आज देवदत्त पडिक्कल रन नहीं बनाते हैं तो यह सीजन का आखिरी मैच हो सकता है।”

विराट कोहली ने रोहित शर्मा से की मसखरी, तो हार्दिक पांड्या को लगाया गले; MI vs RCB मैच के इन वीडियो ने जीता दिल

उन्होंने आगे कहा, “अगर आज वह रन बनाते हैं तो बहुत अच्छा होगा, मैं भी उनसे प्यार करता हूं, लेकिन अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहते हैं तो दीपक हुड्डा उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। खलील अहमद वहां बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ होंगे। इसलिए मैं दाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर जा रहा हूं। जो थोड़ा सावधानी से खेलेंगे।”

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2024 का सफर अभी तक अच्छा रहा है। टीम 4 में से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अगर आज एलएसजी दिल्ली को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह नंबर-1 भी बन सकती है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Navratri Recipe: व्रत में बनाएं बिना तले टेस्टी फलाहारी अप्पे, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Next Post

Sohail Khan Arbaaz Khan On Failed Relationships When You Lose Excitement Move On रिश्तों के खराब होने पर अरबाज और सोहेल ने की बात, बोले- जब लगे एक्साइटमेंट हो रही खत्म तो... Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP