April 4th, 2024

IPL 2024 DC vs KKR Shah Rukh Khan and Rishabh Pant interaction is breaking the internet watch this cute video here – IPL 2024 DC vs KKR: हार के बाद ऋषभ पंत बैठे हुए थे जमीन पर, शाहरुख खान का इशारा हुआ कैमरे में कैद- देखें Viral Video, Cricket News

  • 47

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

DC vs KKR 2024 Rishabh Pant and Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उनकी ही मेजबानी में 106 रनों से धो डाला। दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती होम मैच अपने विशाखापट्टनम में खेल रहा है और यह मैच भी वहीं खेला गया था। केकेआर ने जिस तरह से बैटिंग की, ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स की किसी गेंदबाज की कोई रणनीति बहुत काम नहीं आई। मैच के दौरान ऋषभ पंत से एक बड़ी चूक हुई थी, जिसका खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ा। एक डीआरएस को लेकर पंत लेट हो गए थे और वह डीआरएस था मैन ऑफ द मैच रहे सुनील नरेन का। नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे, तो इस दौरान रिंकू सिंह और ऋषभ पंत मैदान पर बैठकर बातें कर रहे थे। इतने में वहां केकेआर के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आ गए। उनकी मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपका दिल जीत लेगा।

दरअसल पंत जमीन पर बैठे थे और शाहरुख को देखते ही सम्मान में खड़े होने लगे, शाहरुख ने उन्हें बैठे रहने का इशारा भी किया लेकिन पंत उठ खड़े हुए। इसके बाद शाहरुख ने उन्हें गले लगाया और कान में धीरे से कुछ कहा भी।

ताबड़तोड़ कुटाई के मामले में पंत ने की पांड्या की बराबरी, रोहित से आगे

पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे। साल 2022 के अंत में रोड एक्सिडेंट के बाद पंत को लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था, तो उनका कमबैक सबके लिए काफी इमोशनल रहा है। पंत लगातार दो मैच में पचासा जड़कर दिखा चुके हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।

ऋषभ पंत का हाहाकार, एक ओवर में ठोके 28 रन; तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

पंत का शाहरुख खान से क्या कनेक्शन है, यह उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर समझ आता है, जहां उन्होंने लिखा कि है कि हमेशा आप से मिलकर अच्छा लगता है भइया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

मैं चाहता हूं कि विराट कोहली...एबी डिविलियर्स ने RCB को दिया जीत का मंत्र

Next Post

Reduce Face Fat: चेहरे को स्लिम बनाने और जॉ लाइन उभारने में मदद करेगा ये काम

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP