April 1st, 2024

IPL 2024 Dhoni Fans request to remove helmet thala responses like this – IPL 2024: धोनी ने मान ली फैन की खास रिक्वेस्ट, बीच मैदान में लगाई थी गुहार; देखिए फिर कैसा था रिएक्शन, Cricket News

  • 56

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी और उनके फैन्स का रिश्ता बेहद अनोखा है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने एक बार फिर इसे दिखा दिया। इस दौरान उन्होंने अपने एक फैन की खास रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस सीजन में धोनी पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ी निर्ममता से गेंदबाजों की धुनाई की और मैदान के चारों ओर आक्रामक शॉट लगाए। 

अगर CSK धोनी के साथ ऐसा कर दे…ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने क्या दी सलाह

चिल्ला रहा था फैन


वीडियो में नजर आ रहा है कि मैच के बाद धोनी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ बातचीत कर रहे हैं। बातचीत करते हुए दोनों बाउंड्री के करीब तक पहुंच जाते हैं। इसी दौरान वहां मौजूद एक फैन जोर-जोर से धोनी का नाम लेकर चिल्लाने लगता है। इस दौरान धोनी हेलमेट लगाए हुए थे। वीडियो में एक फैन जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि धोनी हेलमेट निकालो-धोनी हेलमेट निकालो। इसके कुछ देर के बाद धोनी अपना हेलमेट उतार देते हैं और बैटिंग ग्लब्स उसमें रख लेते हैं। यह देखकर फैन काफी ज्यादा खुश हो जाता है और कहने लगता है थैंकयू माही।

फैन्स के लिए तोहफा, CSK ने शेयर किया धोनी का खास वीडियो; दिखी दीवानगी

पुराने साथियों संग स्पेशल बॉन्डिंग


गौरतलब है अलग-अलग मैचों में धोनी की उनके पुराने साथियों की बॉन्डिंग की फोटोज और वीडियोज आती रहती हैं। ईशांत शर्मा और धोनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से साथी रहे हैं। ऐसे में मैच के दौरान दोनों ने आपस में बातचीत भी की। वहीं, ऋषभ पंत ने भी धोनी के साथ गले मिलते हुए फोटो शेयर की है। इसके अलावा विराट कोहली के साथ धोनी के मिलने की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई हैं। गौरतलब है दिल्ली के खिलाफ मैच में धोनी ने मात्र 16 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके शॉट्स देखकर सभी हैरान नजर आ रहे थे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Irfan Pathan picks his India squad for T20 World Cup 2024 Said a big thing about Vira Kohli and Rishabh Pant - इरफान पठान ने चुना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड, विराट कोहली और ऋषभ पंत को लेकर कह दी बड़ी बात, Cricket News

Next Post

मखाना रोस्ट करने के लिए अपना लें ये ट्रिक्स, पसंद आएगा क्रिस्पी स्नैक

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP