April 12th, 2024

IPL 2024 Ian Bishop Praises Jasprit Bumrah for his Post match interview – IPL 2024: बातें भी यॉर्कर जैसी सटीक…जसप्रीत बुमराह की इस काबिलियत के फैन हुए इयान बिशप, Cricket News

  • 49

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Jasprit Bumrah Ian Bishop: जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से तो सभी का दिल जीत ही रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बातों से भी लोगों को फैन बनाना शुरू कर दिया है। बुमराह की बातों के ताजा फैन बने हैं, वेस्ट इंडीज के दिग्गज इयान बिशप। बिशप ने एक्स पर एक पोस्ट में बुमराह के पोस्ट मैच इंटरव्यू की तारीफ की है। बिशप ने लिखा है कि बहुत आसान चीज है, लेकिन मैं कहूंगा कि जसप्रीत बुमराह के पोस्ट मैच इंटरव्यू देखिए। अगर आप एक एनालिस्ट हैं या फिर युवा तेज गेंदबाज हैं तो आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। बिशप के मुताबिक अपनी बातचीत में वह बहुत गहरी जानकारी देते हैं।

लिए थे पांच विकेट

आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसमें विराट कोहली का भी विकेट शामिल था। आरसीबी की पारी के बाद रवि शास्त्री से बातचीत में बुमराह ने गेंदबाजी की रणनीतियों और अपनी योजनाओं के बारे में अहम जानकारी दी। बुमराह ने बताया कि यह उन दिनों में था जब आपकी बनाई सभी प्लान्स अच्छे से काम करते हैं। बुमराह के मुताबिक विकेट काफी स्टिकी था, इसलिए उन्होंने अपने ऑप्शंस पर काम किया। हालांकि उन्होंने अपनी आखिरी गेंद पर निराशा जताई, जो छक्के के लिए बाहर चली गई थी। 

गेंद कर रही थी ग्रिप

इसके बाद रवि शास्त्री ने कहा कि आज तो आप बॉलिंग मशीन की तरह थे। जहां चाह रहे थे, वहीं पर गेंद गिर रही थी। इस पर बुमराह ने कहा कि नबी के ओवर में उन्होंने भांप लिया था कि गेंद थोड़ा ग्रिप कर रही थी। इसलिए मैंने सोचा शुरू में हार्ड लेंथ पर गेंद फेंकी। मुझे अंदाजा हो गया था कि शुरुआत में यहां पर ऐसा करना ही सही रहेगा। मैंने सोच लिया था कि बाद में जब ड्यू आएगी तब मैं और ऊपर गेंद फेंकूंगा। इसके बाद बुमराह से पूछा गया छह-सात ओवर के गैप के बाद एक-एक ओवर का स्पेल डालना कितना आसान होता है? इसके जवाब में तेज गेंदबाज ने कहा कि वह पिछले 11 साल से ऐसा कर रहे हैं। हालात के मुताबिक गेंदबाजी करने में अनुभव काम आता है। मैं उसी का फायदा उठाता हूं। 

पैर जमीन पर रखना है

बुमराह ने आगे बताया कि आपको मैच के दौरान चीजों पर ध्यान रखना होता है। खेल आगे बढ़ने के साथ ओस आई तो गेंद स्किड करने लगी। इन बातों को टीम के साथियों के साथ शेयर करके उनकी भी मदद करनी होती है। तेज गेंदबाज से पूछा गया कि आप फिलहाल अपनी गेंदबाजी के सबसे हाई प्वॉइंट पर हैं, आपको कैसा लगता है। इस पर बुमराह ने कहा कि हां, यह काफी अच्छा लगता है। लेकिन मैं बहुत ज्यादा खुश या फिर दुखी नहीं होना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार अपनी टीम के लिए कांट्रीब्यूट करना चाहूंगा। लेकिन इसके साथ ही अपने पैर जमीन पर रखते हुए विनम्र बने रहना चाहूंगा। साथ ही आगे और ज्यादा मेहनत करने पर ध्यान दूंगा। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

पानी से लेकर तेल तक कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है नारियल, जानें फायदे

Next Post

Virat Kohli MI vs RCB Fans were shouting Chiku-Chiku he did this action which got captured on camera Video - Virat Kohli MI vs RCB: चीकू-चीकू चिल्ला रहे थे फैन्स, विराट कोहली ने की ये हरकत हो गई कैमरे में कैद- Video, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP