April 12th, 2024

IPL 2024 LSG Vs DC who is Jake Fraser McGurk making IPL Debut – LSG vs DC Jake-Fraser McGurk: कौन हैं जैक फ्रेजर? दिल्ली कैपिटल्स से डेब्यू कर रहा ऑस्ट्रेलिया की युवा बैटिंग सनसनी , Cricket News

  • 71

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

LSG vs DC Jake-Fraser McGurk: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में जैक फ्रेजर को मौका दिया है। इस युवा ऑस्ट्रेलियाई को दिल्ली ने लुंगी एंगिडी की जगह रखा था, जो घायल होने के बाद आईपीएल से बाहर हो गए थे। जैक दाहिने हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। जब जैक ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की तो वह डेविड वॉर्नर और माइकल क्लार्क को अपना आदर्श मानते थे। दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां पर लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

अंडर 19 वर्ल्डकप का हिस्सा

जैक फ्रेजर साल 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं। इसी विश्वकप में रवि विश्नोई, यशस्वी जायसवाल और शोरिफुल इस्लाम जैसे खिलाड़ियों का उभार देखने को मिला था। अंडर 19 विश्वकप के तुरंत बाद मेलबर्न रेनगेड्स ने बिग बैश लीग के लिए फ्रेजर को अपने साथ जोड़ लिया। फ्रेजर ने बताया कि जब वह 16 साल के थे तभी विक्टोरिया ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में एमसीजी पर पहला मैच खेला था। इसके बाद बीबीएल में 18 साल की उम्र में होबार्ट में पर्थ के खिलाफ पहला मैच खेला। इस साल की शुरुआत में फ्रेजर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। उन्होंने दो मैचों में 51 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 25.50 और स्ट्राइक रेट 221.71 रहा।

धोनी को टक्कर दे रहे दिनेश कार्तिक? शोर मीटर का हैरान करने वाला आंकड़ा

ऐसा रहा है प्रदर्शन


जैक ने कुल 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान कुल 30 पारियों में उन्होंने 550 रन बनाए हैं। इसमें हाइएस्ट स्कोर 101 रन का रहा है। इसके अलावा 21 लिस्ट ए मैचों की 18 पारियों में 525 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का रहा है। टी 20 की बात करें तो उन्होंने कुल 37 टी20 खेले हैं। इसमें 35 पारियों में जैक ने 645 रन बनाए हैं। हाइएस्ट स्कोर उनका 70 रन का रहा है। टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट करीब 134 का रहा है। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

When Amar Singh Chamkila rejected the film with Sridevi said I will lose Rs 10 lakh 'मेरा 10 लाख का नुकसान हो जाएगा', अमर सिंह चमकीला ने यह कहकर ठुकरा दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म Bollywood News

Next Post

Balika Vadhu fame Avika Gor looks changed users trolled her like surgery was done अचानक इतनी बदल गईं 'बालिका वधू' फेम अविका गौर, लोग देखकर हुए हैरान; कहा- लगता है सर्जरी करवाई

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP