April 14th, 2024

IPL 2024 MI vs CSK Mumbai Indians use Jasprit Bumrah is like an emergency Light says ashwin – MI vs CSK : जसप्रीत बुमराह को इमरजेंसी लाइट की तरह यूज करती है मुंबई इंडियंस की टीम, अश्विन ने किया एक्सप्लेन, Cricket News

  • 50

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। बुमराह ने पांच मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई के लिए ज्यादातर मैचों में विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। 14 मैच में तेज गेंदबाज ने सिर्फ 12 विकेट चटकाए हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को मुकाबले में बुमराह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले मैच में 5 विकेट हॉल हासिल किया था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह को मुंबई इंडियंस के लिए इमरजेंसी लाइट बताया है, जोकि मुश्किल परिस्थितियों में टीम को विकेट दिलाते हैं। 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”जब पावर कट होता है, तो हम इमरजेंसी लाइट का इस्तेमाल करते हैं। मुंबई इंडियंस बुमराह को इमरजेंसी लाइट की तरह इस्तेमाल करती है और अगर वह विकेट हासिल कर सकता है तो पावरप्ले में ये टीम के लिए बूस्ट का काम करता है। उसके बाद दूसरे हाफ में मुंबई उनके बचे हुए तीन ओवर का इस्तेमाल करती है। अगर उन्हें विकेट की जरूरत है, रन रोकना है, या फिर किसी गेंदबाज को ज्यादा मार पड़ी है, तब वो उसे वापस ले आते हैं और उसे इमरजेंसी लाइट की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसा होता आया है।”

उन्होंने आगे कहा, “वानखेड़े में गेंद काफी तेजी से स्विंग होती है और पावरप्ले में पहले तीन ओवर फेंकना काफी आसान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बल्लेबाज अभी भी सेट हो रहा होगा और गेंद स्विंग करेगी और यदि आप 3 ओवर में 20/0 के आसपास हैं। तो आपके हाथ में 10 विकेट होंगे और पावरप्ले का दूसरा भाग मारपीट का दौर होगा।”

 

[ad_2]

Source link

Prev Post

KKR vs LSG IPL 2024 Four sixes two fours and then Nicholas Pooran storm stopped this happened for the third time in T20 - KKR vs LSG: चार छक्के-दो चौके और फिर थम गया निकोलस पूरन का तूफान, टी20 में तीसरी बार हुआ ऐसा, Cricket News

Next Post

खूबसूरत बालों के लिए भृंगराज पाउडर का प्रभावी उपयोग कैसे करें How To Effectively Use Bhringraj Powder For Beautiful Hair

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP