April 8th, 2024

IPL 2024 MI vs DC Rohit Sharma got a special award in the Mumbai Indians dressing room said captain-coach want it from team – IPL 2024 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा को मिला खास अवॉर्ड, बोले- कप्तान-कोच चाहते हैं कि…, Cricket News

  • 48

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और इस दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस की ओर से इस मैच में किसी खिलाड़ी ने 50 या इससे ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन फिर भी टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला। रोहित और ईशान किशन ने मिलकर 7 ओवर तक 80 रन जोड़ डाले थे और फिर टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर टीम को आखिरी ओवरों में इस बड़े स्कोर तक पहुंचा डाला। ईशान 42 रन बनाकर आउट हुए थे। टिम डेविड ने नॉटआउट 42 और रोमारियो शेफर्ड ने नॉटआउट 39 रन बनाए। शेफर्ड ने 10 गेंदों पर 39 रन ठोक डाले और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम की बात करें, तो यहां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रोहित शर्मा को दिया गया।

रोहित शर्मा ने अवॉर्ड जीतने के बाद टीम की बैटिंग को लेकर कुछ अहम बातें कहीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम के बैटिंग कोच मार्क बाउचर और कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस टीम से क्या उम्मीदें हैं।

रोहित शर्मा ने अवॉर्ड लेने के बाद एक छोटी सी स्पीच दी, जिसमें कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारी तरफ से शानदार बैटिंग प्रदर्शन था। यह कुछ ऐसा था, जो हम पहले मैच से ही चाहते थे। यह दिखाता है कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से फर्क नहीं पड़ता है अगर पूरा बैटिंग ग्रुप जिम्मेदारी नहीं ले। बैटिंग यूनिट एकसाथ हाथ उठाए और टीम गोल के बारे में सोचे, तो हम इस तरह का स्कोर हासिल कर सकते हैं। यह ऐसी बात है, जिसके बारे में हम काफी समय से बात कर रहे हैं, और यह कुछ ऐसा है जो, बैटिंग कोच मार्क बाउचर और कप्तान चाहते हैं। यह देखना शानदार रहा और ऐसा आगे भी जारी रहे।’

[ad_2]

Source link

Prev Post

Shaitaan Box Office Collection Day 31 Ajay Devgn R Madhavan Film uper Natural Horror Film Earn 143 Crore On Sunday Shaitaan Box Office Day 31: दर्शकों को फिर 'शैतान' ने किया अपने वश में, वीकेंड में मारी मारी बाजी, जानें- संडे कलेक्शन Bollywood News

Next Post

CSK vs KKR Playing XI and Weather Report, क्रिकेट न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP