April 2nd, 2024

IPL 2024 MI vs RR After three consecutive defeats of Mumbai Indians Hardik Pandya tweeted we will keep fighting – IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस की लगातार तीन हार के बाद हार्दिक पांड्या ने किया TWEET, हम लड़ते रहेंगे और…, Cricket News

  • 64

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले जब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया था, तो उन्हें उम्मीद थी कि इस सीजन में चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम फिर से नजर आएगी। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2024 में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें से तीनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले दो मैच होम ग्राउंड पर नहीं थे और उम्मीद की जा रही थी कि मुंबई इंडियंस जब वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगा, तो जीत दर्ज कर लेगा। सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया। इस मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक कप्तान हार्दिक पांड्या को फैन्स की हूटिंग झेलनी पड़ी। टॉस के समय संजय मांजरेकर ने लोगों से तमीज से पेश आने की अपील की, तो मैच के बीच में रोहित शर्मा ने भी लोगों को शांत कराने की कोशिश की। मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज किया और आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़ेंः इरफान पठान ने फिर लगाई पांड्या की क्लास, कहा- आप हमेशा चाहते हैं कि…

हार्दिक पांड्या ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, ‘अगर एक बात है, जो आपको इस टीम के बारे में पता ही होनी चाहिए, वो ये है कि हम कभी हार नहीं मानते हैं। हम लड़ते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।’

मुंबई इंडियंस में इस सीजन में अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला है। ड्रेसिंग रूम का माहौल भी लगता है कि बहुत अच्छा नहीं है। मुंबई इंडियंस की तीन हार के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर मैसेज दिया है कि आने वाले मैचों में इस टीम का अलग रूप देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः अगले मैच से पहले छिनेगी हार्दिक से कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर का दावा

क्या तीन लगातार हार के बाद हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए?

मुंबई इंडियंस को वैसे भी कमबैक के लिए जाना जाता है। अब देखना यह होगा कि क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी क्या मुंबई इंडियंस का पुराना जादू फिर से देखने को मिलता है या नहीं?



[ad_2]

Source link

Prev Post

RCB vs LSG मैच में आज कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी?, क्रिकेट न्यूज

Next Post

Summer Weight Loss Tips you Can adopt Even lazy people can follow it easily

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP