[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IPL 2024 MI Vs RR Rohit Sharma Fan: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में रोहित शर्मा कुछ पल के लिए डर ही गए। हुआ यूं कि चलते मैच में एक फैन पीछे से रोहित शर्मा के पास पहुंच गया। यह फैन कुछ इस अंदाज में रोहित के पास पहुंचा कि रोहित बिल्कुल चौंक पड़े। इसके बाद फैन उनसे गले भी मिला और फिर सिक्योरिटी वाले उसे पकड़कर ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच में एक बार फिर फैन्स बड़े पैमाने पर रोहित को सपोर्ट कर रहे हैं। इससे पहले आरसीबी के मैच में भी एक दर्शक मैदान में घुसा था और विराट कोहली से मिला था।
भज्जी को गोद में, सिद्धू से मिलाया हाथ; रोहित का दिल जीतने वाला अंदाज
कहीं और था रोहित का ध्यान
जब यह फैन रोहित के पास पहुंचा, वह स्लिप में खड़े होकर किसी दूसरे फील्डर को कुछ इंस्ट्रक्शन दे रहे थे। उन्होंने उसकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, उनके बगल खड़े विकेट कीपर ईशान भी इस पर ध्यान नहीं दे पाए। ऐसे में जब अचानक से फैन ने रोहित को हग करना चाहा तो चौंककर पीछे हट गए। वहीं, बगल में खड़े ईशान किशन भी चौंक पड़े। हालांकि इसके बाद रोहित ने अपने फैन की विश पूरी की और उनसे गले मिले। इसके बाद वह फैन उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था तो रोहित ने यह भी कर लिया।
हार्दिक की खिंचाई तो दर्शकों पर बरसे मांजरेकर, टॉस पर दी नसीहत; VIDEO
ईशान किशन से भी मिला गले
रोहित से गले मिलने और हाथ मिलाने के बाद यह फैन ईशान किशन की तरफ मुड़ा। फिर वह ईशान किशन से भी गले मिला और इसके बाद दोनों हाथ हवा में लहराते हुए खुशी से मैदान से बाहर की तरफ दौड़ने लगा। हैरानी की बात यह रही कि मैदान पर इतनी देर तक वह फैन मौजूद रहा, लेकिन सिक्योरिटी के लेवल पर कुछ खास नहीं हो रहा था। जब यह फैन ईशान किशन से गले मिलने के बाद ग्राउंड से बाहर निकलने लगा तब जाकर सिक्योरिटी वाले ऐक्शन में दिखे और उसे बाहर ले गए।
रोहित हुए गोल्डन डक का शिकार, IPL में की इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित को जबर्दस्त समर्थन
गौरतलब है राजस्थान के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए जबर्दस्त समर्थन देखने को मिला। मैच शुरू हो से पहले ही मैदान के बाहर भी रोहित-रोहित के नारे लग रहे थे। इसके अलावा मैदान के अंदर भी फैन्स लगातार रोहित शर्मा को समर्थन जता रहे थे। पूरे मैच के दौरान लगातार रोहित-रोहित के नारे गूंजते रहे। जब रोहित शर्मा बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब वहां मौजूद दर्शक अपने फोन से उनका वीडियो बना रहे थे। वहीं, रोहित इशारों से फैन्स को शांत कराते नजर आए।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP