April 5th, 2024

IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स की लंबी छलांग, गुजरात टाइटंस को हुआ नुकसान; टॉप-4 में इन टीमों का राज

  • 49

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Points Table- शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुरुवार 4 अप्रैल की रात गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में चित कर सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ पंजाब की टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए 5वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के बाद शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को एक पायदान का नुकसान हुआ है। जीटी की यह सीजन की दूसरी हार है और टीम 6ठे पायदान पर खिसक गई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं।

उमेश यादव ने शिखर धवन को आउट करके हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

बात पंजाब किंग्स की करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले 7वें पायदान पर थी। जीटी को 3 विकेट से रौंदने के बाद पंजाब की टीम दो पायदान की छलांग लगाने में कामयाब रही है। हालांकि खराब नेट रन रेट होने की वजह से टीम टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। टॉप-4 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी 4-4 ही अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से दोनों टीमें पंजाब से ऊपर है।

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, डेविड मिलर नहीं खेल सकेंगे आईपीएल के कुछ मैच

वहीं गुजरात टाइटंस को इस हार के बाद एक पायदान का नुकसान हुआ है। टीम 5वें से 6ठे पायदान पर खिसक गई है। जीटी की यह चौथे मैच में दूसरी और घर पर पहली हार है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट














टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 0 0 6 +2.518
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 0 0 6 +1.249
चेन्नई सुपर किंग्स़ 3 2 1 0 0 4 +0.976
लखनऊ सुपर जाएंट्स 3 2 1 0 0 4 +0.483
पंजाब किंग्स 4 2 2 0 0 4 -0.220
गुजरात टाइटंस 4 2 2 0 0 4 -0.580
सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 +0.204
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 1 3 0 0 2 -0.876
दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 0 0 2 -1.347
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423

कैसा रहा गुजरात वर्सेस पंजाब मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। गिल के अलावा जीटी का कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 70 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने महफिल लूटी। शशांक सिंह 29 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, टीम की जीत के हीरो बने। वहीं इस दौरान उनका साथ आशुतोष शर्मा ने दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। पंजाब ने यह मैच 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Shaitaan Box Office Collection Day 28 Ajay Devgn Jyothika R Madhavan Film Earn Approx 140 Crore On Thursday Shaitaan Box Office Day 28: थमने लगी है 'शैतान' की सांसे, 150 करोड़ कमाने में छूटेंगे पसीने, जानें अब तक का टो Bollywood News

Next Post

best funny viral jokes on husband and wife majedar chutkule and social memes in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP