April 10th, 2024

IPL 2024 Points Table full standings updated after PBKS vs SRH april 9 Match 23 indian premier league – IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नुकसान, टॉप-4 में जगह बनाने का मौका गंवाया, Cricket News

  • 52

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Points Table: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार 9 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में खराब नेट रन रेट के चलते टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को हराकर 5वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं हार के बावजूद पंजाब की टीम 6ठे पायदान पर ही है। टॉप-4 में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद 5वें पायदान पर 0.409 के नेट रन रेट के साथ मौजूद थी। वहीं उनके ऊपर टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स 0.666 के नेट रन रेट के साथ चौथे तो लखनऊ सुपर जाएंट्स 0.775 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर थी। एसआरएच को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए पीबीकेएस को बड़े अंतर से धोना था, मगर टीम ऐसा करने में नाकाम रही।

सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत तो जरूर मिली, मगर टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई। 2 रन की इस छोटी जीत के बाद एसआरएच को नेट रन रेट में भी नुकसान हुआ है। टीम का नेट रन रेट अब 0.344 का रह गया है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल














टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 4 4 0 0 0 8 +1.120
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 3 1 0 0 6 +1.528
लखनऊ सुपर जाएंट्स 4 3 2 0 0 6 +0.775
चेन्नई सुपर किंग्स 5 3 2 0 0 6 +0.666
सनराइजर्स हैदराबाद 5 3 2 0 0 6 +0.344
पंजाब किंग्स 5 2 3 0 0 4 -0.196
गुजरात टाइटंस 5 2 3 0 0 4 -0.797
मुंबई इंडियंस 4 1 3 0 0 2 -0.704
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 1 4 0 0 2 -0.843
दिल्ली कैपिटल्स 5 1 4 0 0 2 -1.370

कैसा रहा पंजाब वर्सेस हैदराबाद मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीतिश रेड्डी (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। नीतिश के अलावा एसआरएच का कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्धशदीप चमके जिन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सैम कुर्रन और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में टीम ने महज 27 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सैम कुर्रन और सिकंदर रजा ने टीम को संभालना चाहा, मगर वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। ऐसे में एक बार फिर टीम को जीत की दहलीज पार कराने का दारोमदार शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर आ गया था। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 और आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल टीम को टारगेट के नजदीक तो पहुंचा दिया था, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पंजाब को इस मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Prev Post

PBKS vs SRH Last Over Thriller how Shashank Singh Ashutosh Sharma tried to make chase possible - PBKS vs SRH: ‘जय-वीरू’ ने छीन ही ली थी हैदराबाद से जीत, एक गेंद पड़ गई भारी; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, Cricket News

Next Post

Shikhar Dhawan PBKS vs SRH Shashank Singh Ashutosh Sharma Praised a lot batting let us down it cost us - Shikhar Dhawan PBKS vs SRH: शिखर धवन ने किस पर फोड़ा पंजाब की हार का ठीकरा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP