April 4th, 2024

IPL 2024 Points Table Latest Update List After DC vs KKR Match 16 Kolkata Knight Riders No 1 RR CSK LSG On Top 4 – IPL 2024 Points Table Latest- कोलकाता नाइट राइडर्स ने RR से छीना नंबर-1 का ताज, टॉप-4 में इन टीमों का राज, Cricket News

  • 49

[ad_1]

IPL 2024 Points Table Latest- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर बाजी मार ली है। दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से रौंदकर टीम फिर से केकेआर की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने नंबर-1 का ताज राजस्थान रॉयल्स से छीना है। केकेआर और आरआर आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, इन दोनों टीमों का किला अभी तक कोई नहीं भेद पाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर नेट रन रेट की वजह से टॉप पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर है। इन के अलावा टॉप-4 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स है।

DC vs KKR: अंगकृष रघुवंशी ने तूफानी अर्धशतक से जीता माइकल वॉन का दिल, शुभमन गिल से कर दी तुलना; बोले- वह एक…

कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 मैचों में 6 अंक है और टीम +2.518 के शानदार नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। केकेआर का नेट रन रेट टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों से बेहतर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम के इतने ही मैचों में इतने ही अंक है और उनका नेट रन रेट +1.249 का है। 

IPL 2024 : ईशांत शर्मा की खतरनाक यॉर्कर से उखड़ा आंद्रे रसल का स्टंप, मैदान पर दिखा गजब का नजारा

दिल्ली कैपिटल्स 106 रनों से केकेआर से हारने के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर खिसक गई है। डीसी की यह चौथे मुकाबले में तीसरी हार है। दिल्ली ने एकमात्र मैच इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है। उनका नेट रन रेट (-1.347) भी काफी खराब है। डीसी को अगर प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो उन्हें, अभी से नेट रन रेट सुधारने पर काम करना होगा।

DC vs KKR: अंगकृष रघुवंशी के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली IPL फिफ्टी; ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट














टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 0 0 6 +2.518
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 0 0 6 +1.249
चेन्नई सुपर किंग्स़ 3 2 1 0 0 4 +0.976
लखनऊ सुपर जाएंट्स 3 2 1 0 0 4 +0.483
गुजरात टाइटंस 3 2 1 0 0 4 -0.738
सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 +0.204
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 2 -0.337
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 1 3 0 0 2 -0.876
दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 0 0 2 -1.347
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423

कैसा रहा दिल्ली बनाम कोलकाता मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रनों का पहाड़ जैसा टोटल बोर्ड पर लगा दिया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सीजन में दो बार टीमों ने 250 रन का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर इतिहास रचा था। केकेआर के लिए इस मैच में कोई बल्लेबाज शतक तो नहीं जड़ पाया, मगर सभी बल्लेबाजों ने अपना-अपना अहम योगदान दिया। केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का रहा जिन्होंने 39 गेंदों पर 7 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 85 रनों की तूफानी पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ठोके 272 रन, बनाया आईपीएल का दूसरा हाईएस्ट टोटल, नरेन-रसल, रिंकू ने खेली तूफानी पारी

इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे 20 ओवर भी केकेआर के आगे टिक नहीं पाई। डीसी 17.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई। उनके लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 55 तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। दिल्ली के तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं कुल 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए। केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्हें 3-3 सफलताएं मिली, वहीं 24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क ने भी विकेट का खाता इस मैच में खोला। उन्हें 2 विकेट मिले।

सुनील नरेन को उनके उम्दा परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 85 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 29 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

best funny viral jokes on pappu and his theory of terrorist girls read desi chutkule in hindi

Next Post

Mandira Bedi Share Video Regarding Age People Shocked To See Her Face Says What You Did To Your Beauty मंदिरा बेदी ने उम्र को लेकर दिया मैसेज, लेकिनएक्ट्रेस का चेहरा देख लोगों को लगा झटका, पूछा- क्या कर दिया आपने खुद के साथ Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP