April 6th, 2024

IPL 2024 Points Table Latest Update List After SRH vs CSK Match 18 Chennai Super Kings in Top 4 Sunrisers Hyderabad Long Jump – IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग, लगातार दूसरी हार के बावजूद टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स, Cricket News

  • 41

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Points Table- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार 5 अप्रैल की रात गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। एसआरएच सीएसके को रौंदकर 5वें पायदान पर पहुंच गई है, टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाने के बेहद नजदीक है। वहीं सीजन की लगातार दूसरी हार झेलने के बावजूद सीएसके टॉप-4 में बना हुआ है। चेन्नई की यह चार मैचों में दूसरी हार है। 

युवराज और इरफान शिवम दुबे की बल्लेबाजी के हुए फैन, कहा- विश्व कप में गेम चेंजर हो सकता है

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले दो मुकाबले जीतकर अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया था, मगर दिल्ली कैपिटल्स और अब सनराइजर्स हैदराबाद से मिली लगातार दो हार के बाद टीम को झटका तो जरूर लगा है। सीएसके 4 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। सीएसके का नेट रन रेट अन्य 4 टीमों (लखनऊ, हैदराबाद, पंजाब और गुजरात) से बेहतर है जिस वजह से टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

IPL 2024: डेविड वॉर्नर को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया

वहीं SRH vs CSK मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर थी। चेन्नई को 6 विकेट से धूल चटाने के बाद टीम 5वें पायदान पर पहुंच गई है। एसआरएच और एलएसजी के नेट रन रेट में ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में हैदराबाद टॉप-4 में जल्द अपनी जगह बना सकता है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल














टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 0 0 6 +2.518
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 0 0 6 +1.249
चेन्नई सुपर किंग्स़ 4 2 2 0 0 4 +0.517
लखनऊ सुपर जाएंट्स 3 2 1 0 0 4 +0.483
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 0 0 4
पंजाब किंग्स 4 2 2 0 0 4 -0.220
गुजरात टाइटंस 4 2 2 0 0 4 -0.580
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 1 3 0 0 2 -0.876
दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 0 0 2 -1.347
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423

कैसा रहा एसआरएच वर्सेस सीएसके मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक जड़े 165 रन बोर्ड पर लगाए। शिवम दुबे को छोड़कर हैदराबाद की पिच पर सीएसके के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे। पैट कमिंस की अगुवाई में एसआरएच के बॉलिंग अटैक ने भी शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने सीएसके को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। किसी भी तेज गेंदबाज ने इस मैच में 10 की इकॉन्मी से अधिक से रन नहीं लुटाए।

मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही सूर्यकुमार यादव ने शुरू की तैयारी, नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते आए नजर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेल तूफानी शुरुआत दी। पावरप्ले में ही मेजबान टीम ने 78 रन बोर्ड पर लगाकर सीएसके को बैकफुट पर धकेल दिया था। मिडिल ऑर्डर में एडन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत की राह दिखाई। हैदराबाद ने 6 विकेट और 11 गेंदें शेष रहते यह मैच जीता।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Yuvraj Singh and irfan pathan in awe of shivam dube performance back him to play in t20 world cup - युवराज और इरफान शिवम दुबे की बल्लेबाजी के हुए फैन, कहा- विश्व कप में गेम चेंजर हो सकता है, Cricket News

Next Post

Good Morning Wishes: सकारात्मक विचारों के साथ करें दिन की शुरुआत, पढ़ें दिल में जोश भरने वाले मैसेज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP