April 5th, 2024

IPL 2024 Preity Zinta writes instagram post on Shashank Singh time to talk about aucioin – IPL 2024: अब वक्त आ गया है…शशांक सिंह को लेकर हुई गलतफहमी पर पहली बार बोलीं प्रीति जिंटा; जमकर तारीफ, Cricket News

  • 36

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Preity Zinta Shashank Singh: आईपीएल ऑक्शन में शशांक सिंह को लेकर हुई गलतफहमी पर प्रीति जिंटा का पहला रिएक्शन सामने आया है। पंजाब किंग्स की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है। साथ में शशांक सिंह के साथ विक्ट्री साइन बनाते हुए तस्वीर भी लगाई है। इस पोस्ट में प्रीति ने शशांक सिंह की जमकर तारीफ की है। साथ ही उनके प्रति सम्मान भी जताया है। बता दें कि शशांक सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगभग असंभव जीत दिलाई है। इससे पहले भी वह पंजाब के लिए धमाकेदार बैटिंग कर चुके हैं। गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन में बोली के दौरान शशांक सिंह के दो खिलाड़ी होने से गलतफहमी हो गई थी। पंजाब की टीम शशांक की बोली वापस करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाद में उन्होंने शशांक का स्वागत किया था और शशांक ने अपने बल्ले से दिखा दिया है कि पंजाब की टीम ने उन्हें खरीदकर कुछ भी गलत नहीं किया था।

वह अकेले कब तक…कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ ने RCB को दी अहम सलाह

शशांक सच में स्पेशल है

प्रीति जिंटा ने लिखा है कि ऑक्शन के दौरान शशांक के साथ जो भी हुआ उस पर बात करने का आज परफेक्ट दिन है। शशांक की जगह अगर कोई भी होता तो अपना आत्मविश्वास खो देता। या फिर काफी ज्यादा प्रेशर में आ जाता या यह भी हो सकता था कि वह डि-मोटिवेट ही हो जाता। प्रीति ने आगे लिखा है कि लेकिन शशांक इन बातों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हुआ। इसकी वजह यह है कि वह आम लोगों के जैसा है भी नहीं। वह सच में बेहद खास है।

मुंबई के खिलाड़ियों ने की जमकर मौज-मस्ती,फ्रेंचाइजी ने शेयर किया VIDEO

खुद को विक्टिम नहीं बनाया


प्रीति ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि बतौर खिलाड़ी तो शशांक की स्किल्स शानदार हैं ही। इससे इतर भी उसका पॉजिटिव एटीट्यूड और शानदार स्पिरिट भी तारीफ के लायक है। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन ने लिखा कि उसने सभी कमेंट्स, जोक्स और अन्य सभी टिप्पणियों को बहुत ही बेहतरीन ढंग से हैंडल किया। उसने खुद पर भरोसा बनाए रखा और कभी भी अपने आप को विक्टिम की तरह पेश नहीं किया। प्रीति जिंटा ने कहा कि इस बात के लिए मैं उसकी तारीफ करती हूं। साथ ही अभिनेत्री ने शशांक के लिए सम्मान और तारीफ भी जाहिर की है।

जिंदगी के गेम में बनिए मैन ऑफ द मैच

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा कि शशांक इस मायने में एक एग्जांपल है कि जब जिंदगी अलग रुख ले तो चीजों को कैसे हैंडल करें। कई बार चीजें अपने हिसाब से नहीं होती हैं। ऐसे में यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। बल्कि ऐसे कठिन समय में खुद के ऊपर विचार करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि शशांक की तरह खुद में भरोसा बनाए रखिए। मुझे यकीन है कि जिंदगी के गेम में आप भी मैन ऑफ द मैच जरूर बनेंगे। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Mumbai Indians Captain Hardik Pandya offers prayers at Somnath Temple watch video - IPL 2024 : खराब दौर से गुजर रहे हार्दिक पांड्या ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा, वीडियो हुआ वायरल, Cricket News

Next Post

Shubman Gill become the first player to score 1500 runs for the gujarat titans franhise - शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए पूरे किए 1500 रन, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP