April 2nd, 2024

IPL 2024 R Ashwin meets Garden mein Ghoomne wale bande ka Gardner Rohit Sharma fans said Anna be careful – IPL 2024: आर अश्विन को मिल गया गार्डन में घूमने वाले बंदे का गार्डनर, फैंस बोले- रोहित शर्मा से सावधान रहना अन्ना, Cricket News

  • 59

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2024 के 14वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टक्कर हुई। आरआर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 6 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान को 126 रन का लक्ष्य मिला था। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत थी जबकि मुंबई ने हार की हैट्रिक लगाई। आरआर वर्सेस एमआई मैच के बाद दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के मजे लिए। अश्विन आरआर का हिस्सा हैं और रोहित एमआई में हैं।

अश्विन ने सोमवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित को लेकर सोशल मीडिया पर एक फनी पोस्ट शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित के संग दो तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ”गार्डन में घूमने वाले बंदे के गार्डनर के साथ।” उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी लगाईं। अश्विन की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”अश्विन अन्ना रोहित से सावधान रहना।” दूसरे ने कमेंट किया, ”अश्विन आप गार्डन में क्यों घूम रहे हो।” अन्य ने कहा, ”गार्डन में दो दिग्गज।”

बता दें कि रोहित जब मैदान पर होते हैं तो मजेदार कमेंट करते रहते हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित के कई कमेंट स्टंप माइक में कैद हुए थे। भारतीय कप्तान को विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट के दौरान साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा आ गया था। तब उन्होंने कहा, ”कोई गार्डन में घूमेगा नहीं वरना।” इसके बाद, उन्होंने गाली दी थी। रोहित का यह कमेंट काफी वायरल हुआ और मीम्स की बाढ़ आ गई थी। रोहित ने पिछले महीने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”गार्डन में घूमने वाले बंदे।”

आरआर वर्सेस एमआई मैच की बात करें तो रोहित का बल्ला खामोश रहा। वह पहले ओवर में गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ट ने अगली गेंद पर नमन धीर को शून्य पर आउट किया। मुंबई ने चार विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए थे। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन का योगदान दिया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 MI vs RR Ex-cricketers of Mumbai Indians and Chennai Super Kings reached to console Hardik Pandya Video viral - हार्दिक पांड्या को सांत्वना देने पहुंचे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के EX-क्रिकेटर- Video वायरल, Cricket News

Next Post

CWC 2011 what dhoni said about gautam gambhir after final match win - वर्ल्डकप 2011 में जीत के बाद क्या बोले थे धोनी, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर कहा था ऐसा, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP