[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IPL 2024 RR Vs RCB Virat Kohli Century: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल में कुल आठवां शतक है। विराट इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। इसके अलावा शतकों की बात करें तो क्रिस गेल 6 और जॉस बटलर ने 5 शतक बना चुके हैं। विराट ने आज शुरू से आक्रामक अंदाज अपनाए रखा। फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और सौरव के आउट होने के बावजूद उनके फ्लो पर कोई असर नहीं पड़ा। विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 12 चौके और चार शानदार छक्के भी लगाए। विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी का नतीजा था कि आरसीबी ने 20 ओवरों में 183 रन बना लिए।
IPL के ‘किंग’ बने कोहली, RR के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया खास मुकाम
आरसीबी की खास पोस्ट
कोहली का शतक पूरा होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट की है। इसमें कोहली को क्राउन पहनाया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘आईपीएल में कोहली ने लिख दिया है अपना आठवां शतक। टी 20 हो, टेस्ट या फिर वनडे। विराट कोहली हैं गोट प्लेयर।’ विराट शुरुआत से ही बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे। यह उनकी अच्छी बल्लेबाजी ही थी, जिसके चलते टीम को शतकीय शुरुआत मिली। इसी के चलते राजस्थान को पावर प्ले में कोई भी सफलता नहीं मिली।
अरसे बाद मैदान पर दिखी सचिन-गांगुली की जोड़ी, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
आखिरी गेंद पर भी चौका
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 14 ओवर में 125 रन ठोक कर बड़े स्कोर का संकेत दे दिया था। डुप्लेसी 15वें ओवर की पहली गेंद पर फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का शिकार बने। इसके बाद आखिरी के छह ओवर के खेल में विराट ने अपनी रफ्तार बढ़ाई और मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बौछार कर दी। विराट कोहली ने पारी के आखिरी गेंद पर भी गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
यह हार्दिक पांड्या की गलती नहीं, MI के नए कप्तान को मिला दादा का साथ
तो 200 तक पहुंचती आरसीबी
हालांकि डुप्लेसी के बाद दूसरे छोर पर उन्हें अपेक्षित मदद नहीं मिली वरना आरसीबी का स्कोर 200 के करीब पहुंच सकता था। ग्लेन मैक्सवेल मात्र एक रन बना पाये जबकि सौरभ चौहान ने नौ रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन पांच रन बना कर नाबाद लौटे। यजुवेंद्र चहल राजस्थान के सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे जिन्होने 34 रन देकर मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया वहीं नांद्र बर्गर ने मैक्सवेल का उपयोगी विकेट झटका।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP