[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IPL 2024 RCB Virat Kohli Runs: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर आरसीबी के लिए रनों की बौछार की। लेकिन कहानी हर बार की तरह ही नजर आ रही है। अभी तक विराट अपनी टीम की तरफ से वन मैन आर्मी बने हुए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों का 38 प्रतिशत विराट के ही बल्ले से निकला है। आलम यह है कि टीम के अन्य बल्लेबाज उनसे कोसों नहीं मीलों दूर नजर आ रहे हैं। अभी तक फाफ डू प्लेसिस भी कद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी है।
कोहली के बिना नाकाम
इस सीजन में अभी तक विराट कोहली ने कुल 316 रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 20 गेंद में 21, पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों में 77, केकेआर के खिलाफ 59 गेंदों में 83 नाबाद, एलएसजी के खिलाफ 16 पर 22 और राजस्थान के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रन बनाए हैं। वहीं, बाकी बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 109 रन, दिनेश कार्तिक ने 90 रन, अनुज रावत ने 73 रन और कैमरन ग्रीन ने 68 रन बनाए हैं। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि आरसीबी की बल्लेबाजी का दारोमदार पूरी तरह से विराट कोहली पर है। जब कोहली चल रहे हैं तो उनकी टीम के रन बन रहे हैं। अगर कोहली नहीं चल रहे हैं तो उनकी टीम बुरी तरह से लुढ़क जा रही है।
RR के खिलाफ भी नहीं मिला सपोर्ट
अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की तो यहां आरसीबी ने 183 रन बनाए थे। इसमें विराट कोहली का योगदान 72 गेंदों में 113 रनों का रहा। वहीं, टीम के अन्य बल्लेबाजों ने 48 गेंदें खेलकर 59 रन ही बनाए। इसके अलावा अतिरिक्त 11 रन भी इसमें शामिल रहे। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी सिर्फ इस सीजन में ही नहीं देखने को मिली है। पिछले सीजन में भी कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। तब उन्होंने 82, 21, 61, 50, 6, 59, 0, 54, 31, 55, 1, 18, 100, 101 रनों की पारियां खेली थीं। हालांकि तब उन्हें फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का सपोर्ट भी मिला था। लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP