April 13th, 2024

IPL 2024 Shivam Dube could replace hardik pandya in team india t20 world cup squad says Manoj Tiwary – टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं शिवम दुबे, लेकिन मनोज तिवारी को सता रहा इस बात का डर, Cricket News

  • 55

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2024 में शिवम दुबे शानदार फॉर्म में हैं, जिससे उनके टी20 विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या उनका रास्ता रोक सकते हैं। बीसीसीआई अप्रैल के आखिरी सप्ताह में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हार्दिक की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल करने के लिए समर्थन दिया है। उनका मानना है कि अगर वह टीम में जगह नहीं बना पाएगा तो इसके लिए सिर्फ चेन्नई जिम्मेदार होगा। 

हाल ही में रणजी ट्रॉफी से संन्यास लेने वाले बंगाल के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर हार्दिक विश्व कप टीम में ऑलराउंडर की जगह पक्की करना चाहते हैं, तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ”अगर वह भारतीय टी20 विश्व कप टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलना चाहते हैं तो उसे गेंदबाजी करनी होगी। उसकी इकोनॉमी रेट देखो। ये 11 के करीब है। वह इस सीजन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।”

क्रिकबज के एक शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने पूछा, ”अगर वह गेंदबाजी नहीं कर रहा, तो केवल अपनी बल्लेबाजी क्षमता के आधार पर, अपनी प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं, बल्कि अपने फॉर्म के आधार पर, क्या आप शिवम दुबे या हार्दिक को चुनेंगे?

इस पर उन्होंने कहा, ”जैसा फॉर्म है, हार्दिक टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाएंगे। देखिए अगर मजबूत कैरेक्टर हैं और वह बड़े फैसले ले सकते हैं और अगर दुबे को टी20 विश्व कप में नहीं चुना गया तो इसके लिए सीएसके जिम्मेदार होगी, क्योंकि वे उसे गेंदबाजी नहीं दे रहे हैं। मैं लंबे समय से यह कह रहा हूं, अगर आप हार्दिक का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो दुबे को तैयार कर लीजिए।”

[ad_2]

Source link

Prev Post

Rohit Sharma says Garden me ghumo mat Mumbai Indians letters game video - रोहित शर्मा ने फिर दोहराया, गार्डन में घूमो मत, नहीं तो...हार्दिक पांड्या बोले क्यूं? देखिए VIDEO, Cricket News

Next Post

MI vs CSK Arjun tendulkar impress MI bowling coach Lasith Malinga with his bowling during net session in wankhede - MI vs CSK : अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से इम्प्रेस हुए लसिथ मलिंगा, बताया क्यों नहीं मिल रही प्लेइंग इलेवन में जगह?, देखिए वीडियो, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP