April 15th, 2024

Irfan Pathan raised questions on Hardik Pandya captaincy said He Had lack of faith on Akash madhwal – Hardik Pandya की कप्तानी पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गेंदबाज पर भरोसा नहीं…, Cricket News

  • 50

[ad_1]

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने MI vs CSK मैच के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने गेंदबाज आकाश मधवाल पर भरोसा नहीं है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए थे, सीएसके को 200 के पार पहुंचाने में महेंद्र सिंह धोनी का अहम रोल रहा था जिन्होंने अंतिम 4 गेंदों पर 20 रन बटोरे थे। धोनी ने आखिर ओवर में हार्दिक पांड्या के खिलाफ यह रन बटोरे थे। इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या के इसी ओवर को लेकर सवाल उठाए हैं।

RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरु में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे अटैक, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

क्रिकेटटुडे के अनुसार इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “हार्दिक शुरू से ही एक कप्तान के रूप में अच्छे नहीं रहे हैं। सीएसके के खिलाफ मैच में आकाश मधवाल को आखिरी ओवर फेंकना था और वह बॉलिंग मार्क तक पहुंच गए थे। हालांकि, हार्दिक ने गेंद उनके हाथ से ले ली और खुद को गेंदबाजी करने का फैसला किया। धोनी ने उन्हें चार गेंदों में 20 रन पर ठोके और यही उनकी हार का अंतर था।”

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा की लंबी छलांग, विराट कोहली से मात्र इतने रन दूर; इस भारतीय के पास पर्पल कैप

पठान आगे बोले, “जब श्रेयस गोपाल ने रचिन रवींद्र को आउट किया तो हार्दिक को उनसे एक और ओवर कराना चाहिए था। हालांकि, हार्दिक ने खुद को मौका दिया और 15 रन दिए। हार्दिक को यह समझना होगा कि अन्य गेंदबाज भी हैं जो उनके लिए काम कर सकते हैं। यदि वह उन पर भरोसा नहीं करता है, तो एक कप्तान के रूप में उसके सफल होने का कोई रास्ता नहीं है।”

इसफान पठान पांड्या को इसी के साथ यह राय दी कि वह डेथ स्पेशलिस्ट नहीं है उन्हें पारी के अंत के ओवर नहीं करने चाहिए।

MI vs CSK: Rohit Sharma के साथ 13 साल बाद दोहराई सचिन तेंदुलकर जैसी कहानी, ये संयोग उड़ा देंगे आपके भी होश

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “हार्दिक डेथ ओवर स्पेशलिस्ट नहीं हैं और उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने से बचना चाहिए।”

इस पठान ने पांड्या की कप्तानी को लेकर एक पोस्ट भी किया, एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर में गेंदबाजी करना आकाश मधवाल में उनके भरोसे की कमी को दर्शाता है। साथ ही डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उनके कौशल में कमी है।’

चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 207 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एमआई निर्धारित 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई। मुंबई को इस मैच में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने शतक जड़ जरूर 105 रनों की नाबाद पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

[ad_2]

Source link

Prev Post

यहां तेज गेंदबाज फायदे में रहेंगे।, क्रिकेट न्यूज

Next Post

Ram Navami 2024:अयोध्या ही नहीं दिल्ली के ये 5 राम मंदिर भी हैं काफी फेमस, इस राम नवमी पर करें दर्शन

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP