April 7th, 2024

Is it normal to have vaginal discharge during pregnancy Know here

  • 60

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रेग्नेंसी में महिलाओं के समय शरीर में तरह-तरह के बदलाव होते हैं। अपने गर्भ में 9 महीने तक बच्चे को पालने का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं होता। इस दौरान जहां बच्चे के आने की खुशी होती है, वहीं कई तरह की कन्फ्यूजन भी होती रहती है। ज्यादातर महिलाएं ये समझ ही नहीं पाती की शरीर में होने वाले कौन से बदलाव नॉर्मल हैं और किन बदलावों पर चिंता करनी चाहिए। प्रेगनेंसी में कई बार वजाइनल डिस्‍चार्ज होने लगता है जिसे देखकर महिलाएं डर जाती हैं। ऐसे में यहां जानते हैं कि प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल है या नहीं?

क्यों होता है वजाइनल डिस्चार्ज?

ज्यादातर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना से डिस्चार्ज होता है। इसे ल्यूकोरिया कहते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर के पेल्विक एरिया वाले हिस्से में एस्ट्रोजेन हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिससे म्यूकस मेम्ब्रेन उत्तेजित होता है और वजाइना से डिस्चार्ज होने लगता है। प्रेग्नेंसी के दौरान सर्विक्स में होने वाले बदलाव की वजह से भी वजाइनल डिस्चार्ज होने लगता है।

क्या प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल है?

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी में सफेद डिस्चार्ज का  होना सामान्य बात है। यह योनि से गर्भाशय तक जाने वाले किसी भी संक्रमण को रोकने में मदद करता है। जब प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने होते हैं तो डिस्चार्ज की मात्रा और भी बढ़ जाती है। 

डिलीवरी का समय है नजदीक, तो बच्चे के अलावा खुद के लिए भी बैग में रखें ये सामान

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

 

[ad_2]

Source link

Prev Post

GT Vs LSG Mayank Yadav No speed no accuracy left field with side strain - IPL 2024 GT Vs LSG: मयंक को क्यों छोड़ना पड़ा मैदान? गेंदबाजी में नहीं दिखी धार, रफ्तार भी रही कम, Cricket News

Next Post

Ravi Bishnoi pulls off an absolute Stunning Catch To Dismiss Kane Williamson - IPL 2204 : नहीं देखा होगा ऐसा कैच, रवि बिश्नोई ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा केन विलियमसन का कैच, देखिए वीडियो, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP