April 7th, 2024

Jasprit Bumrah becomes 2nd Indian pacer taking 150 IPL wickets – IPL 2024 MI Vs DC: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में 150 विकेट, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज, Cricket News

  • 44

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Jaspreet Bumrah 150 IPL wickets: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल के महज दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिसने यहां पर 150 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 125 आईपीएल मैच खेलने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज थे, जिसने आईपीएल में 150 विकेट लिए हैं। बता दें कि एमआई के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मात्र 105 मैचों में ही 150 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 118 मैच में, ड्वेन ब्रावो ने 137 मैच में और भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैच खेलकर आईपीएल में 150 विकेट हासिल किए हैं।  

शेफर्ड की आतिशबाजी, लास्ट ओवर में 32 बना रचा इतिहास; तोड़े कई रिकॉर्ड

पोरेल बने 150वें शिकार


30 साल के बुमराह के 150वें शिकार बने अभिषेक पोरेल। दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में पोरेल का शॉट मिसटाइम हुआ और लांग ऑन पर टिम डेविड ने आसान कैच पकड़ लिया। इस विकेट के साथ बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब लसिथ मलिंगा के ही हैं, जिन्होंने एमआई की तरफ से खेलते 195 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और पहले विकेट के रूप में विराट कोहली को आउट किया था। इसके बाद से ही वह आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

लगातार शानदार प्रदर्शन

बुमराह के शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि उन्हें नेशनल टीम से बुलावा आ गया। साल 2020 में बुमराह ने 15 आईपीएल मैचों में कुल 27 विकेट लिए। यह भी खास बात है कि साल 2016 से ही प्रभावशाली इकॉनमी रेट बरकरार रखा है। वह प्रति ओवर आठ रन से भी कम रन खर्च किए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बुमराह ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस मैच में बुमराह का दूसरा शिकार पृथ्वी शॉ बने, जिसे उन्होंने शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

MI vs DC Everyone believed that Hardik Pandya Statement after Mumbai Indians first win Romario Shepherd hero - MI vs DC: सभी का मानना था कि...मुंबई को पहली जीत मिलने पर हार्दिक ने बताई अंदर की बात, इसे करार दिया 'हीरो', Cricket News

Next Post

MI vs DC Mumbai Indians Creates World Record afer Becoming the First Team to Complete 150 Wins in T20 Cricket - MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ये कारनामा अंजाम देने वाली पहली टीम, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP