[ad_1]
आज बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का बर्थडे है। अजय के बर्थडे पर उनकी पत्नी काजोल ने बेहद खास और अलग तरह से विश किया है। अब यह तो सब जानते हैं कि काजोल अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं तो अजय के बर्थडे पर वह अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाने से कैसे पीछे हट सकती हैं। काजोल ने अजय का ऐसा अवतार बताने की कोशिश की जिसे आप सोच भी नहीं सकते होंगे।
एक्ट्रेस ने अजय की फोटो शेयर की है जिसमें वह व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और सनग्लासेस पहने हुए हैं। फोटो शेयर कर काजोल ने लिखा, ‘मुझे पता है आप कितने एक्साइटेड हो अपने बर्थडे के लिए। जानती हूं आप उछल रहे होगे बच्चे की तरह और क्लैप कर रहे होंगे। अपने केक के लिए भाग रहे होगे। चलो मैं आपके दिन की शुरुआत करती हूं हैप्पी बर्थडे बोलते हुए।’
काजोल ने आगे लिखा, ‘अगर किसी के पास ये सब करते हुए अजय का कोई वीडियो है तो प्लीज मुझे तुरंत भेज देना।’ काजोल के पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और सभी उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं।
अजय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी कुछ दिनों पहले फिल्म शैतान रिलीज हुई है। इस हॉरर फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है क्रिटिक्स और दर्शकों से। फिल्म ने भारत में 150 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाई की। फिल्म में अजय के अलावा आर माधवन और ज्योतिका भी अहम किरदार में हैं। अब वह फिल्म मैदान में नजर आने वाले है जिसे अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है और बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
वहीं काजोल की बात करें तो वह लास्ट लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई थीं। अब उनके पास 2 प्रोजेक्ट्स हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। वह अब सरजमीन और दो पत्ती में नजर आने वाली हैं।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP