April 6th, 2024

Kiara Advani Vibrator Orgasm Scene in Lust Stories increased Sales of Sex Toys ‘लस्ट स्टोरीज’ के इस सीन ने 55% तक बढ़ा दी सेक्स टॉयज की सेल, ‘कियारा आडवाणी वाइब्रेटर’ लिखकर सर्च कर रहे लोग Bollywood News

  • 62

[ad_1]

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कई सीन ऐसे थे जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। ऐसा ही एक सीन था जिसमें कियारा आडवाणी के किरदार को वाइब्रेटर यूज करते दिखाया गया था। कियारा ने इस सीन में ऑर्गैज्म फील करने के एक्सप्रेशन्स इतनी रीयल दिए थे कि जहां कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया तो वहीं एक्टिंग के लिए बहुत से लोगों ने उनकी तारीफ भी की।

‘लस्ट स्टोरीज’ के उस सीन ने कर दिया कमाल

अब फिल्म की रिलीज के कई साल बाद प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा ने कहा है कि ‘लस्ट स्टोरीज’ के उस सीन के बाद सेक्स टॉयज की बिक्री बढ़ी है। धर्मा प्रोडक्शन्स के हेड ऑफ डेवलपमेंट सोमेन मिश्रा ने कहा कि वो शॉर्ट फिल्म बहुत वाजिब वजहों से वायरल हुई थी, लेकिन जो सबसे दिलचस्प चीज हुई वो यह थी कि, एक साइट है जो एडल्ट टॉयज बेचती है, और इसने अपने सालाना सर्वे में बताया कि दो ऐसे मौके थे जब उनकी सेल बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। पहली जब कोविड आया था और दूसरी जब ‘लस्ट स्टोरीज’ रिलीज हुई थी।

55 प्रतिशत तक बढ़ गई थी वाइब्रेटर्स की बिक्री

सोमेन मिश्रा ने बताया, “उनकी बिक्री 50 से 55 प्रतिशत तक बढ़ गई थी क्योंकि लोग ‘Kiara Advani vibrator’ और ‘Kiara Advani sex toys’ लिखकर गूगल पर सर्च कर रहे थे। मुझे लगा कि ठीक है हम लोगों की जिंदगी में मजा ला रहे हैं, खासतौर पर महिलाओं की जिंदगी में। उन्होंने मुझे बताया कि आपको अंदाजा भी नहीं है ‘लस्ट स्टोरीज’ ने हमारे बिजनेस में क्या फर्क लाया है। तो मैंने सोचा कि इसे तो मुझे अपने सीवी में मेंशन करना चाहिए। क्योंकि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कोई फिल्म इस तरह का प्रभाव लाएगी।”

कियारा की मां ने सीन के लिए कर दिया था मना

सोमेन ने बताया कि फैशन इंडस्ट्री फिल्मों की वजह से प्रभावित होती है लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वाइब्रेटर्स के मामले में भी ऐसा होगा। बात इस सीन को करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की करें तो उन्होंने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बातचीत के दौरान करण जौहर को बताया, “मेरी मां ने तुम्हारे रोल के लिए मना कर दिया था क्योंकि वो स्क्रिप्ट को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं। उन्होंने पूरा ध्यान सिर्फ उस सेंसेशनल सीन को दिया जो मुझे इसमें दिया गया था।”

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 RR vs RCB Who will be the Winner of Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Match no 19th today Take part in the poll - IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से आज का मैच कौन जीतेगा? POLL में लीजिए हिस्सा, Cricket News

Next Post

चेहरे की रेडनेस और बालों के टेक्सचर से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानिए निदान

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP