April 15th, 2024

kitchen tips to clean earthen water pot or mitti ke ghade ko saaf karne ke tips

  • 82

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Tips To Clean Mitti Ka Ghada: गर्मियां शुरू होते ही ठंडे पानी की क्रेविंग भी तेज होने लगती है। जिसे पूरा करने के लिए लोग या तो फ्रिज में या फिर घड़े में पानी भरकर रखना शुरू कर देते हैं। हालांकि कई लोगों को फ्रिज का पानी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए वो घड़े का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो घड़े का पानी पीना पसंद करते हैं लेकिन हर बार घड़े पर जमा धूल और काई की वजह से उसे बदलने पर मजबूर हो जाते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। इस खबर में आपको बताएंगे कि कैसे अपने पुराने घड़े को आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर नया जैसा बना सकते हैं। 

 मिट्टी के घड़े को साफ करने के टिप्स-

1-घड़े में पानी भरने से पहले उसे अच्छे तरीके से पानी में भिगोकर रखें। ऐसा करने से घड़े में पानी स्टोर करने से वो अच्छी तरह से पानी को ठंडा करेगा।

2-पुराने मिट्टी के घड़े की सफाई करने के लिए उसे सिर्फ सादे पानी से धोकर ना रखें। घड़े को साफ करने के लिए पानी,सर्फ और नींबू की मदद लें। आधा बाल्टी गर्म पानी में एक चम्मच सर्फ और नींबू का रस डालकर घड़े में डाल दें। अब घड़े पर जमी हुई काई,मिट्टी को हटाने के लिए स्क्रबर की मदद से रगड़ते हुए घड़े को साफ करें। ऐसा करने से ना सिर्फ घड़े की मिट्टी साफ होगी बल्कि बदबू भी दूर हो जाएगी। इसके बाद घड़े को यूज करने से पहले एक दो बार सादे पानी से धो लें। 

3-घड़ा साफ करने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका और थोड़ा सा नमक डालकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को घड़े में डालकर स्क्रबर या ब्रश की मदद से रगड़ें। ऐसा करने से मिनटों में ही घड़ा साफ हो जाएगा और बदबू भी दूर होगी।

4-मिट्टी के घड़े को साफ करने के लिए नींबू का रस छिलका समेत पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को आप मटके में डालकर मटका साफ करें। 

5- मिट्टी के मटके का पानी रोज बदलें। एक ही पानी को दो-तीन दिन तक भरकर छोड़ देने से उसमें काई जम जाएगी। घड़ा साफ करने के लिए आप सिर्फ नींबू का छिलका भी घड़ा पर रगड़ सकते हैं। उसके बाद घड़े को पानी से धो लें।

[ad_2]

Source link

Prev Post

रोहित शर्मा की तारीफ ब्रेट ली ने की है। , क्रिकेट न्यूज

Next Post

MI vs CSK Rohit Sharma UNSEEN video after Mumbai Indians defeat will break your heart - MI vs CSK: मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा का यह UNSEEN वीडियो तोड़ेगा आपका दिल, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP