April 16th, 2024

KKR vs RR Yuzvendra Chahal video before match tips fans react – KKR vs RR: ये किस लाइन में आ गए आप, युजवेंद्र चहल की बात पर फैन्स ने क्यों किया ऐसा कमेंट, Cricket News

  • 88

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

KKR vs RR: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। युजी ने परपल कैप पर कब्जा जमा रखे हैं। इस बीच चहल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट किया है, ‘भाई साहब, ये किस लाइन में आ गए आप।’ असल में यह वीडियो क्रिकेट से जुड़ा तो है, लेकिन गेंदबाजी से जुड़ा नहीं है। इसी वजह से फैन्स ने इस पर ऐसा कमेंट किया है। उधर आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होने वाला है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। यहां पर कोलकाता की टीम ने अपना पिछला मुकाबला जीता है।

आईपीएल का वीडियो

जिस वीडियो की बात हम कर रहे हैं, उसे इंडियन प्रीमिनर लीग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें चहल हंसते हुए आते हैं। फिर वह पूछते हैं, हलो भाई क्या करना है? वीडियो बनाना है? क्लैश ऑफ टाइटंस दिखाना है? इसके बाद वह टिप्स देना शुरू कर देते हैं। चहल कहते हैं कि सबसे पहले प्लेयर्स के एंट्री शॉट्स। फिर वह कहते हैं-‘एक सेकंड-एक सेकंड।’ सबसे पहले एक सॉलिड साउंड ट्रैक भी चाहिए। फिर साउंड ट्रैक बजना शुरू हो जाता है। इसके बाद चहल बताते हैं, अब आएगा दोनों टीमों के क्लोज अप शॉट्स। थोड़े सीरियस, थोड़ वैकी और थोड़े फनी। अब इंटेंस बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का एक तगड़ा मिश्रण।

गंभीर पर निशाना

आखिर में चहल पूछते हैं, आसान लगा ना…ईजी नहीं है। फिर वह कहते हैं आरआर वर्सेस केकेआर मुकाबल आसान नहीं होगा। मुकाबला होगा गंभीर समझ गए। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक छह मैचों में पांच जीतकर 10 अंक जुटाए हैं। वह टेबल टॉपर बनी हुई है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हासिल किए हैं। केकेआर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आज के मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी।

[ad_2]

Source link

Prev Post

गर्मियों में बालों को सूरज की क्षति और बालों के झड़ने से बचाने के लिए हेयर केयर टिप्स Hair Care Tips to Protect Hair from Sun Damage and Hair Fall During Summer

Next Post

Former Australia Cricketer Michael Slater Collapses in Court After Being Refused Bail facing 19 charges - Michael Slater: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को नहीं मिली बेल तो कोर्ट में हुआ बेहोश, घरेलू हिंसा सहित 19 आरोप, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP