April 15th, 2024

Lawrence Bishnoi Old Interview went Viral After Salman Khan Firing Case gangster took Shahrukh Khan name too सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में क्यों लिया था शाहरुख खान का नाम? Bollywood News

  • 137

[ad_1]

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर बीते दिन फायरिंग हुई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। बता दें, इस घटना के बाद लोग सलमान खान के लिए दुआ मांग रहे हैं और इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान का भी नाम लिया था। पढ़िए लॉरेंस बिश्नोई ने क्या कहा था।

शाहरुख खान के बारे में कही थी ये बात

लॉरेंस बिश्नोई ने ABP सांझा से बातचीत की थी। लॉरेंस ने कहा था, सलमान खान को सिर्फ इसलिए धमकी नहीं दे रहे हैं कि इससे हमारा नाम बड़ा हो जाएगा। ऐसा करना होगा तो हम शाहरुख खान को मार देंगे। अगर शोहरत के लिए ही मारना है तो बॉलीवुड में लोगों की कमी थोड़ी है। किसी को भी मार देंगे। 

इस वजह से दी सलमान खान को धमकी

लॉरेंस ने कहा था कि उसके मन में बचपन से ही गुस्सा है क्योंकि उसे लगता है कि सलमान ने बिश्नोई समाज को नीचा दिखाया था। लॉरेंस ने इंटरव्यू में कहा था, ‘बिश्नोई समाज का सलमान खान से वैचारिक मतभेद है। अगर सलमान बिश्नोई कम्यूनिटी से माफी मांग लेता है तो हम उन्हें माफ करने को राजी हैं।’

ये है गुस्से की वजह

1998 में सलमान खान के ऊपर काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा है। राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है। उनके बीच काले हिरण की पूजा होती है। यही वजह है कि सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ गए।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Navratri Day 8 Wishes: इन शायरियों को भेजकर अपनों को दें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Next Post

RCB vs SRH IPL 2024 7 sixes 2 fours Heinrich Klaasen Hits Stormy Fifty Royal Challengers Bengaluru bowlers stunned - RCB vs SRH: 7 सिक्स, 2 चौके...क्लासेन ने फिर लगाई क्लास, जड़ी आतिशी फिफ्टी; चिन्नास्वामी में गेंदबाजों के होश फाख्ता, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP