April 8th, 2024

Look at Shahid Afridi bad luck his bat broke and he got out on the same ball VIDEO – Shahid Afridi की फूटी किस्मत तो देखिए, बैट तो टूटा ही, उसी गेंद पर हो गए आउट भी- VIDEO, Cricket News

  • 44

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट मैच के दौरान किसी बैटर का बल्ला टूटना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उसी गेंद पर वह बैटर आउट भी हुआ है, ऐसा क्या आपने पहले कभी देखा है? यूरोपियन क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वेस्टन शील्ड टी10 टूर्नामेंट के दौरान यह हुआ और जिस बैटर के साथ ऐसा हुआ उसका नाम था शाहिद अफरीदी। यहां जिस शाहिद अफरीदी की बात हो रही है, उसकी नागरिकता पाकिस्तान की नहीं बल्कि जर्मनी की है। दरअसल एक जैसा नाम होने की वजह से यह वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो बैटर आउट हुआ है, उसका नाम शाहिद अफरीदी है, लेकिन ये पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नहीं हैं।

वेस्टन शील्ड टी10 में 6 अप्रैल को टीम यूरोप और ब्रिटिश एंड आयरिश टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें ब्रिटिश एंड आयरिश टीम ने 93 रनों से जीत दर्ज की। ब्रिटिश एंड आयरिश ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बना डाले। जिसमें डैन लिंकन नाम के बैटर ने 28 गेंदों पर 111 रन ठोके। इस बैटर ने सात चौके और 13 छक्के लगाए और 396.43 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी के दौरान जमकर धुनाई हुई और दो ओवर में उन्होंने 50 रन लुटा डाले।

दोस्ती, एक-दूसरे के लिए सम्मान एक तरफ लेकिन… धोनी पर क्या बोले गंभीर

MI ड्रेसिंग रूम में रोहित को अवॉर्ड, कहा- कप्तान-कोच चाहते हैं कि…

शाहिद अफरीदी को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था और पहली चार गेंदों पर वह 14 रन बना चुके थे, जिसमें दो छक्के शामिल थे। पांचवीं गेंद पर उन्होंने ऐसा शॉट खेला, कि उनका बैट भी टूट गया और गेंद बॉलर के हाथ में चली गई। इस तरह से वह कॉट एंड बोल्ड आउट भी हो गए। टीम यूरोप 10 ओवर में सात विकेट पर 141 रन ही बना पाई।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Healthy Falhari Food options For Navratri fasting

Next Post

Babar Azam on Jasprit Bumrah says will give last over to naseem shah - 6 बॉल में 10 रन बचाने के लिए बाबर आजम की पसंद कौन, बुमराह या नसीम शाह? फैन्स ने ली चुटकी, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP