April 8th, 2024

LSG के शख्स ने केएल राहुल को बताया ‘डिफेंस मिनिस्टर’, कप्तान बोले- तू भी मजाक उड़ाएगा अब स्ट्राइक रेट का

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने रविवार 7 अप्रैल को 31 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके लिए उनकी आलोचना हो रही है कि वे धीमे स्ट्राइक रेट से खेले। हालांकि, उनकी टीम ने गुजरात टाइटन्स को हराकर आईपीएल 2024 की तीसरी जीत दर्ज की। टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, लेकिन मैच के बाद के एक वीडियो में एक शख्स ने केएल राहुल को डिफेंस मिनिस्टर कहकर पुकारा। इसके बाद एलएसजी के ओपनर केएल राहुल का जो रिऐक्शन था, वह देखने लायक था। केएल राहुल ने उससे पूछा भी लिया कि तुम मेरे स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ा रहे हो। 

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उनकी सोशल मीडिया टीम का एक क्रिएटर केएल राहुल को बधाई दे रहा है कि आपने मुकाबला जीता है। केएल राहुल से ये शख्स कहता है कि मुझे लगता है कि आपको तो इंडिया का नेक्स्ट डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए। इस पर केएल राहुल कहते हैं कि यार तुम भी मेरे स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा? इस पर वह शख्स बोलता है कि अरे नहीं…आप 160 प्लस का टारगेट डिफेंस कर लेते हो इसलिए मैं आपको डिफेंस मिनिस्टर कह रहा हूं। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो…

आईपीएल के इतिहास में लखनऊ की टीम ने 13वीं बार 160 या इससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का बचाव किया है। कोई अन्य टीम इस तरह का प्रदर्शन इतने कम समय में नहीं कर पाई है। लखनऊ की टीम या ये तीसरी ही सीजन है। वहीं, अगर केएल राहुल की बात करें  तो उनका स्ट्राइक रेट चिंता का कारण है। वे आईपीएल 2024 में 126 रन बनाने में सफल हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 128.57 का है। एक बार वे अर्धशतक जड़ने में सफल हुए हैं, लेकिन उस पारी में भी उन्होंने 44 गेंदों में 58 रन बनाए थे। इसके अलावा वे 9 गेंदों में 15 और 14 गेंदों में 20 रन बना चुके हैं।  

[ad_2]

Source link

Prev Post

Gautam Gambhir on MS Dhoni Friendship respect for each other on one side but what did Gambhir say about Dhoni - Gautam Gambhir on MS Dhoni CSK vs KKR: दोस्ती, एक-दूसरे के लिए सम्मान एक तरफ लेकिन... धोनी को लेकर क्या कुछ बोले गंभीर, Cricket News

Next Post

why-dalia-and-chaas-is-a-healthy-breakfast - हेल्दी, हल्का और टेस्टी ब्रेकफास्ट है दलिया और छाछ, जानिए इस पारंपरिक रेसिपी के फायदे, लाइफस्टाइल न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP