[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी शुक्रवार 12 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी का सफर इस सीजन शानदार रहा है, टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। ऋषभ पंत की टीम 5 में से 4 मुकाबले गंवाकर सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। अगर आज एलएसजी जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप कर सकती है, वहीं दिल्ली की नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी। आइए एलएसजी वर्सेस डीसी मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
एलएसजी वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर जो पहला मैच खेला ता उसमें नई तरह की पिच देखने को मिली थी, उस पर बल्लेबाजों को स्ट्रोकप्ले में मदद मिली थी, वहीं गेंद में गति और उछाल दोनों था, मगर पिछला मैच एलएसजी ने जो जीटी के खिलाफ खेला वह लखनऊ की पारंपरिक पिच पर था। अब देखने वाली बात यह होगी कि आज के मैच में कौन सी सतह का इस्तेमाल होता है। अगर मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होता है तो फैंस को लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा और स्पिनर्स मैच में हावी रहेंगे। वहीं अगर मुकाबला लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो फैंस को 200 रन का मैच देखने को मिल सकता है। लखनऊ में टॉस जीतकर टीमें पहले बैटिंग करना पसंद करती है।
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज
इकाना स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच 9
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 6
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 2
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 5
टॉस हारकर जीते गए मैच- 3
नो रिजल्ट- 1
हाइएस्ट स्कोर- 199/8
लोएस्ट स्कोर- 108
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 159
पहली पारी का औसत स्कोर- 159
फाफ डुप्लेसी ने किया कबूल, ये है आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी; कहा- इस हार को निगल पाना…
एलएसजी वर्सेस डीसी हेड टू हेडम
लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में कुल 3 बार भिड़ंत हुई है और इन तीनों ही बार एलएसजी ने बाजी मारी है। जी हां, दिल्ली की टीम आज तक आईपीएल में लखनऊ को धूल नहीं चटा पाई है। आज के मुकाबले में भी एलएसजी का पलड़ा डीसी पर भारी रहेगा।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP