April 13th, 2024

LSG vs DC Rishabh Pant brigade created history Becomes the first team to cahse down 160 plus runs against Lucknow in IPL – LSG vs DC: ऋषभ पंत ब्रिगेड ने रचा इतिहास, IPL में जो कोई नहीं कर सका, वो कर दिखाया, Cricket News

  • 55

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला गया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 167/7 का स्कोर खड़ा किया। डीसी ने 11 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। पंता ब्रिगेड ने आईपीएल में इतिहास डाला। है। डीसी ने वो कारनामा अंजाम दिया, जो कोई और नहीं दे सका।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में लखनऊ के विरुद्ध 160 प्लस रन का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। एलएसजी ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और तीसरे सीजन में जाकर यह सिलसिला टूटा। एलएसजी ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से तीन अपने नाम किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि एलएसजी तीन मैचों में ही 160 प्लस रन डिफेंड करने में कामयाब रही। लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ विजयी परचम फहराया।

दिल्ली के खिलाफ मैच की बात करें तो एलएसजी के लिए क्विंटन डिकॉक (19) बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान केएल राहुल के बल्ले से 22 गेंदों में 39 रन निकले। आयुष बदोनी (35 गेंदों में नाबाद 55) और अरशद खान (16 गेंदों में नाबाद 20,) ने आठवें  विकेट के लिए 73 रन साझेदारी और एलएसजी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ (22 गेंदों में 32), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (35 गेंदों में 55) और कप्तान (24 गेंदों में 41) का बल्ला चला। ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 15) ने विजयी छक्का लगाया। डीसी की 6 मैचों में यह दूसरी जीत है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Rinku Singh will miss out in India T20 World Cup 2024 Playing XI if Virat Kohli Bat at 3 Simon Doull Huge Verdict - रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनेगी अगर विराट कोहली...पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द, Cricket News

Next Post

PBKS vs RR Pitch Report IPL 2024 Match 27 Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Mullanpur Chandigarh records and highest scores Toss Prediction - PBKS vs RR Pitch Report- पंजाब की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP