April 4th, 2024

Mandira Bedi Share Video Regarding Age People Shocked To See Her Face Says What You Did To Your Beauty मंदिरा बेदी ने उम्र को लेकर दिया मैसेज, लेकिनएक्ट्रेस का चेहरा देख लोगों को लगा झटका, पूछा- क्या कर दिया आपने खुद के साथ Bollywood News

  • 89

[ad_1]

मंदिरा बेदी जो अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। जिन्हें कई लोग फॉलो करते हैं, इतना ही नहीं कई बात तो सब यही तारीफ करते कि कैसे बढ़ती उम्र के बाद भी मंदिरा खुद को फिट रखती हैं वो भी नेचुरली। हालांकि मंदिरा का अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस तो हैरान हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बढ़ती उम्र को लेकर फैंस को एक महत्वपूर्ण मैसेज दे रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस को देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने अपने चेहरे पर कुछ करवाया है।

क्या है मंदिरा का पोस्ट

दरअसल, मंदिरा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक नोट पर लिखा है, ‘शालीनता के साथ उम्र मत बढ़ाओ, साहस के साथ उम्र बढ़ाओ।’ इसके बाद यही मैसेज मंदिरा खुद बोलती नजर आ रही हैं।

लोगों के रिएक्शन

लोगों के इस पर बहुत कमेंट्स आए हैं। किसी ने लिखा कि कई बार मैंने इस वीडियो को देखा ये कन्फर्म करने के लिए आप ही हो? आप इतनी बदली हुई क्यों लग रही हो? किसी ने लिखा कि सर्जरी गलत हो गई है? या फिर कुछ खराब डाइट ले ली है, कितने थके हुए लग रहे हो। क्या आप ठीक हो? किसी ने लिखा कि सर्जरी की जरूत नहीं थी। आप तो नेचुरली खूबसूरत थे हमेशा।

प्रोफेशनल लाइफ

मंदिरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्मों में लास्ट 2019 में नजर आई थीं। उनकी लास्ट फिल्म थी प्रभास स्टारर साहो। इसके बाद मंदिरा वेब शो द रेलवे मैन में काम करती दिखी थीं जिसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अहम किरदार में थे। यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था।

काम से ब्रेक लेकर मंदिरा अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं। वह अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रिप पर जाती हैं और उनके साथ हैप्पी मोमेंट्स को भी शेयर करती हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Points Table Latest Update List After DC vs KKR Match 16 Kolkata Knight Riders No 1 RR CSK LSG On Top 4 - IPL 2024 Points Table Latest- कोलकाता नाइट राइडर्स ने RR से छीना नंबर-1 का ताज, टॉप-4 में इन टीमों का राज, Cricket News

Next Post

Who is Angkrish Raghuvanshi 18 Year Old youngster who rocked IPL 2024 stage in debut innings - कौन हैं अंगकृष रघुवंशी? 18 साल के इस लड़के ने आईपीएल 2024 में मचाई तबाही, जीता दिग्गजों का दिल, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP