April 15th, 2024

manisha rani tells was she hurt after elvish yadav comment on unfollow controversy एल्विश ने कहा बच्चों जैसी हरकतें बंद करो तो क्या हर्ट हुई थीं मनीषा रानी? बोलीं- पता था कि…

  • 97

[ad_1]

मनीषा रानी और एल्विश के बीच एक कवर फोटो की वजह से हुआ विवाद बीते दिनों सुर्खियों में था। मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो किया इसके बाद इस बारे में सुगबुगाहट शुरू हुई। आखिरकार दोनों ने अपने-अपने साइड की कहानी बताई। अब मनीषा रानी एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बोली हैं। उन्होंने बताया कि जब एल्विश ने व्लॉग में कहा कि बच्चों जैसी हरकत बंद करो तो क्या उन्हें बुरा लगा था?

एल्विश का ब्लॉग सुनकर हर्ट हुई थी?

मनीषा रानी और एल्विश के बीच अब पहले जैसी बातचीत नहीं हैं। एल्विशा हैशटैग चलाने वाले फैन्स ये बात जान चुके हैं। मनीषा सिद्धार्थ कनन के शो पर थीं। उनसे सवाल किया गया कि जब एल्विश ने कहा,’बच्चों जैसी हरकतें बंद करो, कोई किसी सीरियस ईशू में फंसा है और उन्हें कवर फोटो की पड़ी है। मेरी तरफ से दोस्ती हमेशा रहेगी। रही बात एल्विशा की तो वो मेरी तरफ से कभी था नहीं।’ क्या मनीषा ने ये सुना था?

पता था कि अपने फेवर में बोलेगा

इस मनीषा बोलीं, हां। जवाब में उन्होंने भी व्लॉग बनाया था। मैं हर्ट नहीं हुई क्योंकि पता था कि हम कुछ बोले हैं तो अपने फेवर में वो कुछ बोलेगा ही। उम्मीद ही नहीं थी कि कुछ अच्छा बोलेगा। क्योंकि एल्विश के फैन्स बोल रहे थे कि मनीषा ने ये कॉन्ट्रोवर्सी व्यूज और लाइक के लिए की है क्योंकि इसके यूट्यूब चैनल पर इतने लाइक्स और व्यूज नहीं आते हैं।

बोलीं- कॉन्ट्रोवर्सी से नहीं मिलते लाइक्स

मनीषा बोलीं कि वह हमेशा अपने काम की वजह से ही इतनी उठी हैं। वह कॉन्ट्रोवर्सी करके लाइक और व्यूज पाने वालों में से नहीं हैं। मनीषा बोलीं कि इस मैटर पर ज्यादा नहीं बोलना चाहतीं, वह समझ गई हैं कि लोग कैसे हैं।

फैन्स की वजह से दी थी सफाई

मनीषा बोलीं, जब मैंने उसे अनफॉलो किया तो बहुत सारे फैन्स के मैसेज आ रहे थे कि दीदी आपने ऐसा क्यों किया? जब एल्विश ने बोल दिया कि मैंने नहीं ये तो मनीषा ने ही किया है तो मुझे और मैसेज आने लगे। मुझे एक पॉइंट पर लगा कि मेरे फैन्स को सच समझने का हक है। मनीषा बोलीं, मैं उस पर्सन को लेकर हर्ट नहीं थी लेकिन फैन्स को लेकर हर्ट थी।

क्यों यूज किया हैशटैग?

मनीषा ने कहा, एल्विश ने कहा कि उसने कभी #Elvisha को माना ही नहीं लेकिन उस टैग को लेकर कितने वीडियोज बना डाले। अगर मानता नहीं है तो यूज नहीं करना चाहिए था। बोलीं, मेरी तरफ से भी कुछ ऐसा नहीं था कि एल्विश और मनीषा कपल हैं बस फैन्स के दिए टैग को मान रही थी। मनीषा ने कहा कि उन्होंने तो कभी नहीं कि एल्विश को प्यार करती हैं। मेरा कोई ऐसा सीन नहीं है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Ram Navami 2024 Rangoli Design 6 latest designs of Rangoli For Ram Navami see photos

Next Post

MS Dhoni asked for praise from captain Ruturaj Gaikwad if you did not see the video then watch it now - MS Dhoni ने मांगी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से शाबाशी, वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP