[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Matheesha Pathirana: मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज मथीश पथिराना ने अहम भूमिका निभाई। पथिराना ने इस मैच में चार विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया। इस परफॉर्मेंस से पथिराना तो मैच में छाए ही। साथ ही हर विकेट के साथ पथिराना का सेलिब्रेशन का अंदाज भी छा गया। विकेट लेने के बाद वह आंखें बंद कर लेते हैं और फिर दोनों हाथ सीने पर रख लेते हैं। फैन्स के मन में इसको लेकर बहुत उत्सुकता रहती है कि आखिर पथिराना के इस सेलिब्रेशन का सीक्रेट क्या है? अब खुद मथीश पथिराना ने इस राज से पर्दा उठाया है।
शिवम दुबे के साथ हुई बातचीत
टीम के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ बातचीत में पथिराना ने अपने सेलिब्रेशन के अंदाज के बारे में बताया है। शिवम ने पथिराना से पूछा था कि आपका सेलिब्रेशन क्या अंडरटेकर से प्रभावित है? इसके जवाब में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज बताता है कि असल में इसके पीछे एक फुटबॉलर है। पथिराना के मुताबिक वह फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े फैन हैं। रोनाल्डो मैच में गोल करने के बाद इसी अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। इसलिए उन्होंने भी रोनाल्डो के इसी अंदाज को अपना लिया है।
हार्दिक पांड्या ने भी की तारीफ
मथीश पथिराना की तारीफ तमाम दिग्गजों ने की। इरफान पठान ने तो यहां तक कह डाला कि इस मैच में पथिराना बुमराह से भी आगे थे। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद पथिराना की तारीफ की। हार्दिक ने कहा कि निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पथिराना ने अंतर पैदा किया। वे अपनी योजनाओं को लेकर काफी चतुर थे और उन्होंने लंबी बाउंड्री का अच्छी तरह इस्तेमाल किया।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP