April 15th, 2024

MI vs CSK Kaisa bhi khelo gaaliyan to Hardik Pandya ko padni Hain Fans hilariously troll Rohit Sharma and Suryakumar Yadav – MI vs CSK: कैसा भी खेलो, गालियां तो हार्दिक को पड़नी हैं…रोहित और सूर्यकुमार को फैंस ने क्यों लिया आड़े हाथ, Cricket News

  • 72

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 29वां मैच खेला गया। सीएसके ने एमआई के होम ग्राउंड में 20 रन से विजयी परचम फहराया। चेन्नई ने 206/4 का स्कोर खड़ा किया जबकि मुंबई की टीम 6 विकेट गंलाकर 186 रन ही बना सकी। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिल सके। उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो रन जुटाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव अपना खाता नहीं खोल सके।

रोहित ने सीएसके के खिलाफ हार के बाद सोमवार को अपनी और सूर्यकुमार की दो तस्वीर पोस्ट की, जिसपर फैंस ने दोनों को फनी अंदाज में आड़े हाथ लिया।रोहित और सूर्या एक फोटो में शांत जबकि अन्य तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस पोस्ट पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”कैसा भी खेला, गालियां तो हार्दिक को ही पड़नी हैं।” दूसरे ने हंसने वाली इमोझी के साथ कमेंट किया, ”आग लगे बस्ती में, ‘हिटमैन’ रोहित और सूर्या दोनों अपनी मुस्ती में।” तीसरे ने कहा, ”भाई कल खेल गया दिल से, दिमाग से। अन्य ने लिखा, ”भाई दोनों जिगरी दोस्त हैं। सुख-दुख में साथ देते हैं।”

रोहित ने आईपीएल में दूसरी और टी20 क्रिकेट में आठवीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने इस दौरान सबसे छोटे फॉर्मेट में 500 सिक्स कंप्लीट किए। वह टी20 क्रिकेट में इतने सिक्स जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। ओवऑल लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 1056 छक्के ठोके। बता दें कि मुंबई ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में से चार गंवा दिए हैं। एमआई ने पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं। मुंबई को शुरुआती तीन मैचों में हार मिली थी, जिसके बाद हार्दिक ब्रिगेड ने लगातार दो मैच अपने नाम किए। हालांकि, अगले मुकाबले में टीम जीत की पटरी से उतर गई। एमआई की अब 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स से टक्कर होगी।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Everyone will sing Hardik Pandya praises and I will watch heart Broken Kieron Pollar defends Mumbai Indians Captain - IPL 2024: हर कोई हार्दिक के कसीदे पढ़ेगा और मैं देखूंगा...आखिर कीरोन पोलार्ड का किस बात से टूटा दिल?, Cricket News

Next Post

MI Vs CSK MS dhoni hitting sixes on Hardik Pandya Balls Rohit Sharma Smiling - MI vs CSK: हार्दिक पांड्या की गेंद पर एमएस धोनी उड़ा रहे थे सिक्स, ऐसा था रोहित शर्मा का रिएक्शन, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP