[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले में एमएस धोनी के सिक्सेस की काफी चर्चा रही। धोनी ने हार्दिक पांड्या की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। जिस वक्त धोनी हार्दिक की गेंदों की पिटाई कर रहे थे, रोहित शर्मा हंस रहे थे। गौरतलब है कि बहुत से एक्सपर्ट्स ने हार्दिक पांड्या द्वारा आखिरी ओवर फेंकने को लेकर उनकी आलोचना की है। सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि हार्दिक पांड्या का यह बहुत ही खराब फैसला था। उनकी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों साधारण रही।
बदल जाता है रोहित का एक्सप्रेशन
महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। हार्दिक पांड्या के ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जोरदार छक्का लगाया। लांग ऑफ के ऊपर से गए इस छक्के के बाद दर्शक उत्साहित हो गए। इसके बाद हार्दिक अपनी बॉलिंग मार्क पर वापस लौटने लगे। इसी दौरान कैमरा रोहित शर्मा की तरफ फोकस करता है। रोहित हाथ बांधे अपनी जगह पर हिल-डुल रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि जब धोनी हार्दिक की गेंद पर दूसरा छक्का लगा देते हैं तो रोहित के चेहरे के एक्सप्रेशंस बदल जाते हैं। अचानक वह बेहद गंभीर हो जाते हैं और कमर पर हाथ रखकर सोचने लगते हैं।
SRH vs RCB के पिछले मैच में कोहली ने किया था कुछ ऐसा, फिर होगा वैसा?
वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
कुछ फैन्स ने रोहित शर्मा के मुस्कुराने का स्क्रीनशॉट ले लिया है और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है। गौरतलब है मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है। हालांकि पहले ही मैच से जमकर हार्दिक पांड्या की हूटिंग हो रही है। वहीं, तमाम फैन्स की डिमांड है कि हार्दिक को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाया जाय। इस बीच हार्दिक और रोहित के बीच किसी भी तरह का ऐक्शन हो रहा है तो उसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो जा रही है।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP