April 16th, 2024

MI vs CSK Shardul Thakur praises MS dhoni 3 sixes says we were speechless – जो भी छू देते हैं…लॉर्ड शार्दूल ने कुछ इस अंदाज में की एमएस धोनी की तारीफ; तीन छक्कों पर कही यह बात, Cricket News

  • 81

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MS Dhoni ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जबर्दस्त बैटिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। अब चेन्नई सुपरकिंग्स के शार्दूल ठाकुर ने इसकी चर्चा की है। सीएसके द्वारा पोस्ट वीडियो में शार्दूल ठाकुर ने कहा कि माही भाई को बैटिंग के वक्त गजब का सपोर्ट मिलता है। इस सपोर्ट के बल पर तो वह दुनिया के किसी भी मैदान पर किसी भी गेंदबाज को ग्राउंड के बाहर छक्का मार सकते हैं। इस ऑलराउंडर ने कहा कि धोनी ने तीन गेंद पर जो तीन छक्के लगाए उसे देखकर हम नि:शब्द रह गए थे। शार्दूल ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जो कुछ भी छूते हैं सोना हो जाता है। उन्होंने कहा कि धोनी ने कुछ भी नया नहीं किया। वह बरसों से यही करते आ रहे हैं। 

एंज्वॉय करते हैं माही भाई की बैटिंग

इस वीडियो में शार्दूल ठाकुर ने कहा कि बतौर खिलाड़ी आप मैदान में उतरकर अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं। लेकिन जब माही भाई बैटिंग कर रहे होते हैं तो आप चाहते हैं बस बैठकर उनकी बैटिंग को एंज्वॉय करते रहें। इसके अलावा शार्दूल ने मैच के दिन वानखेड़े स्टेडियम के माहौल के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि एमआई और सीएसके का मैच हमेशा ही शानदार होता है। आप किसी भी टीम को खारिज नहीं कर सकते हो। शार्दूल के मुताबिक पहले तीन ओवरों में हम उस तरह से शुरुआत नहीं कर सके। लेकिन जब एक बार बार ऋतुराज ने हिटिंग शुरू कर दी तो फिर पूरी कहानी बदलने लगी। फिर शिवम दुबे ने भी अच्छी हिटिंग की और आखिर में माही भाई तो शानदार थे ही।

15वां ओवर था क्रूशियल

शार्दूल ने अपने ओवर के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि जो 15वां ओवर मैंने फेंका वह बेहद क्रूशियल था। उन्होंने कहा कि उस वक्त तक मुकाबला किसी के भी पक्ष में जा सकता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी था कि हम 15वां, 16वां और 17वां ओवर बहुत अच्छे से करें। ऐसा करने पर ही आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई को बहुत ज्यादा रन चाहिए होते। शार्दूल ने कहा कि हालांकि हमें आखिरी के ओवरों की चिंता नहीं थी, क्योंकि वहां पर पथिराना और मुस्ताफिजुर जैसे गेंदबाज थे। लेकिन अच्छा यह रहा कि मैंने और तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा शार्दूल ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की भी बात की है और मथीश पथिराना की तारीफ की है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Virat Kohli would not have conceded this in 4 overs Krishnamachari Srikkanth lashes out at RCB bowlers told who is the biggest culprit - कोहली की भी 4 ओवर में इतनी पिटाई नहीं होती...श्रीकांत ने RCB बॉलर्स को लताड़ा; बताया कौन है सबसे बड़ा दोषी, Cricket News

Next Post

kitchen hacks: know the reasons why not your kadhi tastes like dhaba kadi mistakes while making kadhi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP