[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MI vs DC Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 का 20वां मैच आज यानी 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत- आधा घंटा पहला यानी 3 बजे मैदान पर उतरेंगे। हार की हैट्रिक लगा चुकी एमआई की नजरें इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत का खाता खोलने पर होगी, वहीं डीसी भी सीजन की अपनी दूसरी तलाश में है। आईपीएल 2024 की यह दोनों अब तक की सबसे फिसड्डी टीमें हैं। दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 9वें तो मुंबई इंडियंस 10वें पायदान पर है। आइए एमआई वर्सेस डीसी मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
विराट कोहली के धीमे शतक से लेकर जोस बटलर की कमबैक सेंचुरी तक…RR vs RCB मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
एमआई वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल रहता है। लेकिन यहां आखिरी आईपीएल 2024 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस सिर्फ 125 रन पर सिमट गई थी। हालांकि एमआई वर्सेस डीसी मैच दोपहर में होना है, इस मैच में ड्यू का कोई असर नहीं पड़ेगा, ऐसे में टॉस की भूमिका अहम नहीं होगी। उम्मीद है कि आज के मुकाबले में फैंस को हाईस्कोरिंग एनकाउंटर देखने को मिले।
वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच- 110
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 50
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 60
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 58
टॉस हारकर जीते गए मैच- 52
हाइएस्ट स्कोर- 235/1
लोएस्ट स्कोर- 67
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 213
पहली पारी का औसत कुल- 169
एमआई वर्सेस डीसी हेड टू हेड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना कुल 33 बार हुआ है, इनमें से 18 मुकाबलों में एमआई को तो 15 मैच में डीसी को जीत मिली है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 5 मुकाबलों में तीन बार दिल्ली ने मुंबई को धूल चटाई है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP