April 1st, 2024

MI vs RR Trent Boult and Yuzvendra Chahal achieve this big Break Umesh Yadav and Lasith Malinga – MI vs RR: ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का बड़ा कारनामा, उमेश यादव और लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, Cricket News

  • 64

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को कातिलाना बॉलिंग की। दोनों ने आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 125/9 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। बोल्ट ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने तीनों शिकार पावरप्ले में किए। वहीं, चहल ने 11 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके। बोल्ट और चहल ने बड़ा कारनामा अंजाम देते हुए अपना रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है।

बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर जबकि तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ट आईपीएल में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। वह अब तक 55 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के उमेश यादव (53) का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो अब चौथे स्थान पर खिस गए हैं। लिस्ट में एसआरएच के भुवनेश्वर कुमार (61) टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स दीपर चाहर (56) हैं।

आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट

61- भुवनेश्वर कुमार

56- दीपक चाहर

55-संदीप शर्मा

55- ट्रेंट बोल्ट

53- उमेश यादव

52- जहीर खान

51 – ईशांत शर्मा

चहल ने कप्तान हार्दिक पांड्या (32), तिलक वर्मा (32) और गेराल्ड कोएत्जी (4) को आउट किया। हार्दिक और तिलक ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। चहल आईपीएल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक तीन विकेट हॉल लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने 20वीं बार यह कारनामा किया। एमआई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है। चहल ने पूर्व दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने आईपीएल में 19 मर्तबा ऐसा किया था।

आईपीएल में सर्वाधिक तीन विकेट हॉल लेने का कारनामा

20- जसप्रीत बुमराह

20 – युजवेंद्र चहल

19 – लसिथ मलिंगा

17- अमित मिश्रा

Source link

Prev Post

IPL 2024 MI Vs RR Rohit sharma meeting with Harbhajan navjot singh sidhu video - IPL 2024 MI Vs RR: भज्जी को गोद में उठाया, सिद्धू से मिलाया हाथ; रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला अंदाज, Cricket News

Next Post

IPL 2024 MI Vs RR Rohit sharma fear from Fan enters wankhede Video - चलते मैच में डर से रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, मैदान में घुसकर फैन ने की ऐसी हरकत; देखिए VIDEO, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP