April 7th, 2024

Michael Clarke says I would not raise my fingers towards Virat Kohli He did what he needed to do tonight – माइकल क्लार्क ने किया विराट कोहली का सपोर्ट, बोले- मैं उन पर उंगली नहीं उठाऊंगा, उन्होंने वही किया जो…, Cricket News

  • 45

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की आलोचना हो रही है, क्योंकि उन्होंने 67 गेंदों में शतक जड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने उनका समर्थन किया है और कहा है कि विराट ने वही किया, जिसकी जरुरत थी। उनको बाकी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिल रहा। आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ 183 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली के 113 रन शामिल थे। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आरआर वर्सेस आरसीबी मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैं विराट कोहली की तरफ उंगली नहीं उठाऊंगा। उन्होंने वही किया जो उन्हें आज रात करने की जरूरत थी, उसे अपने साथी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिल रहा है।” विराट कोहली ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया तो हर कोई आलोचना कर रहा था, क्योंकि ये आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक था। 

ये भी पढ़ेंः जोस बटलर के शतक पर झूम उठे शिमरोन हेटमायर, वीडियो देखकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश

क्लार्क ने कहा है कि आरसीबी के बाकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे। विराट कोहली अकेले 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी 150 तक भी नहीं पहुंच पाया है। दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसिस हैं, लेकिन उन्होंने चार पारियों में 109 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरोन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल रहा। ऐसे में विराट वन मैन आर्मी बने हुए हैं। 

क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच पाएगी?

क्लार्क ने भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने आगे एमआई वर्सेस डीसी मैच को लेकर कहा कि रोहित शर्मा को रन बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं। मुंबई इंडियंस को उनकी जरूरत है।” मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में तीन मुकाबले हार चुकी है। इस सीजन में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जबकि रोहित शर्मा सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Earn Respect: हर जगह मिलेगा सम्मान जब व्यवहार में होंगी ये आदतें

Next Post

MI vs DC Playing XI IPL 2024 Match 20 Probable Playing 11 For Mumbai Indians vs Delhi Capitals Rohit Sharma Suryakumar Yadav - MI vs DC Playing XI: सूर्यकुमार यादव की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, कौन लेगा चोटिल मिचेल मार्श की जगह?, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP