[ad_1]
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजय रथ पर सवार थी। टीम ने पॉइंट्स टेबल पर भी नंबर-1 का पायदान कब्जाया हुआ था। हालांकि सीएसके फैंस इसके बावजूद भी खुश नहीं थे। दरअसल, फैंस को पहले दो मैचों में अपने ‘थाला’ यानी महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका नहीं मिला था। विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में फैंस इसी उम्मीद के साथ पहुंचे थे कि इस बार तो उन्हें माही बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। दरआसल, धोनी के टी20 करियर में आज तक ऐसा नहीं हुआ जब उन्होंने लगातार 3 मैच में बल्लेबाजी नहीं की हो। ऐसे में फैंस माही को रन बनाता देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इसके बीच टीम के बैटिंग कोच माइक हसी ने मैच से पहले धोनी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी, जो दिल्ली के खिलाफ मैच में एकदम सटीक साबित हुई।
आईपीएल के अधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर माइक हसी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे ‘मैच के आखिरी ओवर के लिए मेरी भविष्यवाणी यह है कि एमएस धोनी बल्लेबाजी करेंगे। भीड़ दहाड़ रही होगी और एमएसडी छक्का मारकर मैच खत्म कर देंगे।’
DC vs CSK मैच में ऋषभ पंत से हो गई ये गलती, BCCI ने ठोका लाखों रुपए का जुर्माना
Delhi Capitals 🆚 Chennai Super Kings
𝙋𝙧𝙚-𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙪𝙡𝙨𝙚, brought to you by the legendary duo of Ricky Ponting & Michael Hussey 👌 👌 – By @28anand #TATAIPL | #DCvCSK | @DelhiCapitals | @ChennaiIPL | @RickyPonting | @mhussey393 pic.twitter.com/GSdeUO5Mzi
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
वोट करने के लिए धन्यवाद !!
वोट करने के लिए धन्यवाद !!
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कुछ हुआ भी ऐसे ही। धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे थे और सीएसके के फैंस खूब शोर मचा रहे थे। माही ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच भी खत्म किया। हालांकि वह टीम को जिता नहीं पाए। चेन्नई को इस मैच में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि धोनी की 37 रनों की तूफानी पारी देखने के बाद फैंस को यह हार बुरी नहीं लगी।
विंटेज माही की धुआंधार पारी
माही जब मैदान पर उतरे तो सीएसके के हाथ से मैच लगभग निकल चुका था। टीम को अंतिम 23 गेंदों पर 72 रनों की दरकार थी। धोनी ने चौके के साथ खाता खोला और इसके बाद कवर्स की दिशा में एक चौका और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा। फैंस को विशाखापट्टनम में विंटेज धोनी शो देखने को मिला। सीएसके मैच हार रही थी, मगर फैंस धोनी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे। एनरिक नोर्खिया के अंतिम ओवर में धोनी ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे। अंत में जीत जरूर दिल्ली कैपिटल्स को मिली, मगर महफिल महेंद्र सिंह धोनी लूट गए।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP