April 6th, 2024

Mohammad Kaif raised questions on Pat Cummins no appeal against Jadeja asked Would he have done the same with Virat Kohli in World T20 – पैट कमिंस की इस हरकत पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, पूछा क्या वर्ल्ड टी20 में आप कोहली के साथ भी…, Cricket News

  • 41

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पैट कमिंस के उस फैसले पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के खिलाफ ‘फील्ड में बाधा डालने’ की अपील को वापस लिया था। दरअसल, हुआ यूं था कि सीएसके की पारी के अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार की यॉर्कर गेंद पर जडेजा ने गेंदबाज की ओर शॉट खेल दिया था और वह काफी हद तक क्रीज के बाहर आ गए थे। भुवी ने गेंद को पकड़कर विकेट की ओर थ्रो मारना चाहा, मगर जडेजा बीच में आ गए थे। अंपायरों ने बातचीत कर फैसला थर्ड अंपायर की ओर रेफर किया, मगर पैट कमिंस ने इतने में अपील वापस ले ली, जिस वजह से जड्डू को नॉट आउट करार दिया गया। ऐसे में अब कैफ ने सवाल उठाए हैं कि वर्ल्ड टी20 के दौरान अगर कोहली के साथ ऐसा होता है तो क्या वह अपील वापस लेंगे?

SRH vs CSK: अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी के बाजवूद युवराज सिंह निराश, फिर लगाई युवा बल्लेबाज की क्लास

इसी के साथ कैफ ने यह भी पूछा कि क्या यह संघर्ष कर रहे रविंद्र जडेजा को क्रीज पर रखने और धोनी को मैदान से बाहर रखने की एक रणनीति थी?

मोहम्मद कैफ ने एक्स पर लिखा, ‘जडेजा के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालने की अपील वापस लेने पर पैट कमिंस से दो सवाल। क्या संघर्ष कर रहे जडेजा को क्रीज पर रहने देना और धोनी को अंदर रखना एक रणनीतिक फैसला था? अगर वर्ल्ड टी20 में विराट कोहली होते तो क्या वह भी ऐसा ही करते?’

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग, लगातार दूसरी हार के बावजूद टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स

रविंद्र जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली, अंतिम ओवरों में जड्डू थोड़ा फंसे हुए दिखाई दे रहे थे। वह बाउंड्री नहीं बटोर पा रहे थे। वहीं धोनी को एसआरएच के खिलाफ मात्र दो गेंदें खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 1 रन बनाआ।

SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पिच को लेकर उठाए सवाल, बोले- सच कहूं तो…

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक जड़े 165 रन बोर्ड पर लगाए। शिवम दुबे को छोड़कर हैदराबाद की पिच पर सीएसके के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे। पैट कमिंस की अगुवाई में एसआरएच के बॉलिंग अटैक ने भी शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने सीएसके को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। किसी भी तेज गेंदबाज ने इस मैच में 10 की इकॉन्मी से अधिक से रन नहीं लुटाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेल तूफानी शुरुआत दी। पावरप्ले में ही मेजबान टीम ने 78 रन बोर्ड पर लगाकर सीएसके को बैकफुट पर धकेल दिया था। मिडिल ऑर्डर में एडन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत की राह दिखाई। हैदराबाद ने 6 विकेट और 11 गेंदें शेष रहते यह मैच जीता।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Weak Eyesight: आंखों की कमजोर हो रही रोशनी को सही रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

Next Post

Athiya Shetty Spotted First Time Amidst Pregnancy Rumours Her Fun Moment Wins Fans Heart प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद पहली बार नजर आईं अथिया शेट्टी, एक्ट्रेस का चुलबुला अवतार देखकर फैंस बोले- कितनी क्यूट है यार Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP