April 13th, 2024

mp news 22 yr old chhindwara gamer girl payal dhare meets pm modi know her story

  • 60

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हाल ही में छिंदवाड़ा जिले की 22 वर्षीय गेमर पायल धरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी। पायल ने देश में गेमिंग उद्योग की संभावनाओं समेत कई पहलुओं पर प्रधानमंत्री मोदी से खुलकर बातचीत की। छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली पायल धरे देश के उन सात भारतीय गेमर्स में शुमार हैं, जिन्होंने पीएम के साथ बेबाकी से बातचीत की थी। पायल सात भारतीय गेमर्स में एकमात्र महिला गेमर हैं। 

देश के सात जाने-माने गेमर्स में पायल धरे (Payal Dhare) का नाम भी शामिल है। अन्य चर्चित गेमर्स में अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशू बिष्ट शामिल हैं। पायल धरे ने पीएम मोदी से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। पायल ने कहा कि वह देश की एकमात्र महिला गेमर के रूप में चयनित होने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं। 

पालय ने इंस्टाग्राम पर लिखा- प्रधानमंत्री मोदी के साथ ईस्पोर्ट्स, गेमिंग और कंटेंट निर्माण के भविष्य पर चर्चा करने वाली मेज पर एकमात्र महिला गेमर होना सम्मान की बात है। आज सपने हकीकत में बदल गए! हमारी आवाज को पहचानने और इस उद्योग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए धन्यवाद… वहीं पायल के माता-पिता ने भी बेटी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात पर प्रसन्नता जताई। पायल के माता-पिता ने इसे गर्व का क्षण बताया।

यह खबर अपडेट हो रही है। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Priyanka Chopra shared throwback and recent photos fans called her inspiring मिस वर्ल्ड का ताज, पिन से संभाली भारी साड़ी... प्रियंका चोपड़ा की जर्नी सुन फैन्स बोले- सभी के लिए प्रेरणा Bollywood News

Next Post

Navratri Day 6 Wishes: नवरात्रि का 6वां दिन मां कात्यायनी को समर्पित, इस मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP