[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Mumbai Indians Hardik Pandya Social Media Post: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में एक्स पर पोस्ट किया। इसके जवाब में फैन्स ने मुबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट और सोशल मीडिया एडमिन की क्लास लगा दी है। मुंबई इंडियंस के एक्स हैंडल से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक फोटो पोस्ट की गई है। इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘अ सॉलिड, पॉवर-पैक्ड नॉक एचपी।’ इसके जवाब में ही फैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गौरतलब है कि इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 39 रनों की सूझ-बूझ भरी पारी खेली जरूर थी। लेकिन अन्य धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की तुलना में उनकी पारी काफी स्लो रही थी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में पहली जीत दर्ज की। इससे पहले बतौर कप्तान और खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बहुत असर नहीं छोड़ सके थे। इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक उनकी जबर्दस्त हूटिंग हो रही थी।
फैन्स लिख रहे-प्रोपोगैंडा तो ढंग का कर लो
सोशल मीडिया पर फैन्स इसी बात को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने सवाल पूछा है आखिर यह पॉवर-पैक्ड परफॉर्मेंस कैसे थी? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है-33 गेंद में 39 रन बनाना पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस? क्या कर रहे हो तुम लोग। अनिकेत नाम के एक्स हैंडल से मुंबई इंडियंस की बैटिंग स्कोर कार्ड का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है। इसके बाद अनिकेत ने लिखा है कि इस शख्स से 118 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। यह सभी बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में सबसे खराब था। उसने आगे लिखा कि प्रोपोगैंडा तो ढंग का का कर लो यार। इसी तरह एक यूजर ने जॉली एलएलबी मूवी का जिफ शेयर किया है, जिसमें लिखा है-कुछ तो लिहाज करो।
कैसी रही थी हार्दिक की बैटिंग
हार्दिक पांड्या जिस वक्त मैदान में बैटिंग कर रहे थे, टीम की हालत खस्ता थी। ऐसे में उन्होंने एंकर रोल प्ले करते हुए टीम को जरूरी सहारा दिया। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाजों की तुलना में उनका स्ट्राइक रेट बेहद स्लो रहा। अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने करीब 182 के स्ट्राइक रेट से, ईशान किशन ने करीब 183, टिम डेविड 214 और रोमारियो शेफर्ड ने 390 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। असल में यह रोमारियो शेफर्ड ही थे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 32 रन मारकर मुंबई इंडियंस का स्कोर 234 रन के पार पहुंचा दिया। फैन्स इसी बात से नाराज नजर आए कि तमाम धुआंधार बल्लेबाजों को छोड़कर एमआई के एडमिन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP