[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
10 अप्रैल को हर साल सिबलिंग्स डे मनाया जाता है। अपने भाई-बहन के साथ रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत और खास बनाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। सिबलिंग्स डे को सेलिब्रेट कर और विशेज भेजकर अपने भाई-बहनों के बीच के कनेक्शन को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाया जा सकता है। तो देर ना करें अपने भाई-बहन को इस सिबलिंग्स डे पर भेज दें ये प्यारे मैसेज और बोलें हैप्पी सिबलिंग्स डे।
National Siblings Day 2024 Wishes In Hindi
भाई और बहन के प्यार में बस
इतना अंतर है…
कि, रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुलाकर खुद रो पड़े
वो है बहन…
खुशियों का सागर हो तुम
निराशा में आशा हो तुम
मीठी सी भाषा हो तुम
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।
कभी लड़ना कभी झगड़ना
बिना बताए मेरी हर बात को समझना
ऐसा हुनर तो मेरे भाई को ही आता है।
हैप्पी सिबलिंग्स डे
अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है,
वह भाई ही है जो खुद से पहले
अपनी बहन की फिक्र करता है।
हैप्पी सिबलिंग्स डे
टेंशन में भी सुकून सा लगता है
जब दुनिया धोखा देती है मगर,
साथ हमेशा भाई का होता है।
हैप्पी सिबलिग्स डे
हाथ थामा जो है तो भरोसा भी रखना ऐ दोस्त…
डूब जाएंगे तेरी खातिर मगर तुझे डूबने नहीं देंगे।
हैप्पी सिबलिंग्स डे
कभी हमसे लड़ती है
तो कभी हमसे झगड़ती है…
लेकिन बिना कहे हमारी
हर बात को समझने का हुनर भी
बहन रखती है।
हैप्पी सिबलिंग्स डे
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे…
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
हैप्पी सिबलिंग्स डे
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP