April 10th, 2024

navratri 2nd day wishes in hindi images messages wallpaper send friends family on chaitra navratri 2024 to seek blessings

  • 62

[ad_1]

आज 10 अप्रैल को नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा होती है। देवी दुर्गा के नौ रूपों में ये रूप बेहद खास है। इनकी पूजा सारे कष्टों को खत्म करती है। तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अच्छे जीवन की कामना करते हैं। तो उन्हें नवरात्रि पर देवी मां के आशीर्वाद पाने वाले इन शुभकामना संदेश को भेजें।

माँ की आराधना का ये पर्व हैं

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

शुभ नवरात्रि

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

शुभ नवरात्रि

मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली! 

मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली! 

मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

क्या है पापी क्या है घमंडी, 

मां के दर पर सभी शीश झुकाते, 

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, 

झोली भरके सभी है जाते, 

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

दिव्य है मां की आंखों का नूर,

संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली

नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।

Happy Navratri

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर

हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां

शुभ नवरात्रि

नव कल्पना

नव ज्योत्सना

नव शक्ति

नव आराधना

नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है

जय माता दी 

माता सबको दुलारती,

कष्टों से उबारती.

सब करते आरती,

जय माता रानी की.

शुभ नवरात्रि  

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

Happy Navratri

जय जय मां आई हैं आज

दिखावे के हीरे मोती ना इनको सुहाते

प्रेम के दो फूल चढ़ा दो

मां को बस वो ही भाते

शुभ नवरात्रि

[ad_2]

Source link

Prev Post

Elvish Yadav Share His Video With All His Fans With Cryptic Post Aisi Barabari Kese Kar Paoge एल्विश यादव ने इशारों-इशारों में किसे मारा ताना, बोले- यहां बराबरी कैसे करोगे

Next Post

PBKS vs SRH Highlights IPL 2024 Match 23 Jaydev Unadkat 9 Balls Last Over Drama Shashank Singh Ashutosh Sharma - Jaydev Unadkat: 9 गेंदों का आखिरी ओवर...बने 26 रन और छूटे 3 कैच; PBKS vs SRH मैच में रोमांच की हदें हुई पार, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP