April 6th, 2024

Neha Raj Kajal Tripathi Bhojpuri Song Dildar Sajanwa Release On Youtube परदेश जाते हुए पति ने काजल त्रिपाठी से मांगी इजाजत, पत्नी को आया ‘दिलदार सजनवा’ पर प्यार Bollywood News

  • 66

[ad_1]

आज बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा को भी एक नई पहचान मिली है। कई भोजपुरी स्टार हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं तो कई बॉलीवुड के टॉप अभिनेता भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यही नहीं भोजपुरी गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर नेहा राज के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं। नेहा का गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। इसी बीच अब नेहा का एक नया आया रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल ‘दिलदार सजनवा’ है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

‘दिलदार सजनवा’ गाने में काजल के ठुमकों ने लगाई आग

नेहा राज के भोजपुरी गाने ‘दिलदार सजनवा’ में उनकी आवाज का जादू दर्शकों का दिल जीत रही है। इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपने प्यारे साजन की खूबियां बयां करते हुए नजर आ रही हैं। यह सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में नेहा राज और काजल त्रिपाठ की जोड़ी धमाल मचा रही है। यह रोमांटिक गाना बढ़ती गर्मी में तापमान बढ़ाने का काम कर रहा है।इस गाने को लोग ध्यान से सुन व देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। यह गाना बेहद रोमांटिक है। वीडियो में काजल त्रिपाठी बैगनी साड़ी पहने अपने हुश्न से कयामत ढाह रही हैं और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।

कुछ ऐसे हैं गाने को बोल

‘दिलदार सजनवा’ गाने में वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल त्रिपाठी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जो बाहर जाते समय अपनी पत्नी से प्यार से इजाजत लेता है, जिससे उसे अपने पति पर बहुत ज्यादा प्यार उमड़ पड़ता है। वह अपने सखी सहेलियां के बीच खूबसूरत अंदाज में ठुमका लगाते हुए अपने पति की तारीफ करते हुए कहती है, ‘प्यार भरल बा उनका बोलिया में, हरदम रहस खुशहलिया में, एकहु ना बात टालेले हे, दिलदार हवे मोर सजनवा कहनवा मानेले हे, दिलदार हवे मोर सजनवा कहनवा मानेले हे…।’ ‘दिलदार सजनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 RCB Vs RR Virat Kohli completes 7500 runs in IPL - IPL के ‘किंग’ बने कोहली, RR के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया खास मुकाम; लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन, Cricket News

Next Post

Must try these street foods While exploring Mumbai

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP