April 6th, 2024

New Mom Should keep these things In maternity bag for Herself

  • 50

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रेग्नेंसी का जैसे ही 8वां महीना पूरा होता है, महिलाएं मैटरनिटी बैग तैयार करने लगती हैं। दरअसल, इस बैग में वह जरूरी सामान होता है, जो डिलीवरी के बाद महिलाओं को चाहिए होता है। डिलीवरी से पहले ही ये बैग तैयार कर लेना चाहिए और डिलीवरी के बाद हर महिला को इसे अपने साथ रखना चाहिए। इसमें वह सामान होता है, जिनकी जरूरत डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को होती है। अक्सर महिलाएं इस बैग में बच्चे के लिए तो पूरा सामान रख लेती हैं, लेकिन खुद की पैकिंग करना भूल जाती है, जिसकी वजह से आपको डिलीवरी के बाद मुश्किल हो सकती है। यहां जानिए, होने वाली मां मैटरनिटी बैग में खुद के लिए क्या रखें? 

– डिस्पोजेबल अंडरगार्मेंट या नई मां के लिए पैड फिक्सेटर 

– सैनिटरी पैड्स

– नर्सिंग ब्रा

– दुपट्टा या फिर स्कार्फ (सिर कवर करने के लिए)

– एक ड्रेस, जो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के समय काम आएगी। 

– स्लीपर्स

– सॉक्स

– कान के लिए रूई

– ब्रेस्ट पैड्स

– मोबाइल चार्जर

– मास्क

– हैंड सैनिटाइजर

– छोटी नैपकीन

– तौलिया

– एक्सट्रा बैग सामान रखने के लिए

– रोजाना की दवाई

– फोटो आईडी

– मेडिकल फाइल

– पानी की बोतल

– स्नैक्स और बिस्कुट

– गर्म पानी की बोतल

– टूथब्रश, टूथपेस्ट, फेसवॉश, लिपबाम, कंघी, हेयरबैंड, सेफ्टी पिंस, साबुन या बॉडी वॉश, लिक्विड हैंडवॉश, नारियल का तेल, वैसलीन और स्किन केयर से जुड़ी चीजें जिनका आप इस्तेमाल करती हैं। 

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में प्रेगनेंट महिलाएं इस तरह रखें अपना ख्‍याल, खाएं ये 5 चीजें 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Sourav Ganguly supports Hardik Pandya says fans should not boo MI new Captain - यह हार्दिक की गलती नहीं है, MI के नए कप्तान की हूटिंग पर बोले गांगुली; पांड्या का किया समर्थन, Cricket News

Next Post

Aakash Chopra in support of Yashasvi Jaiswal for T20 World Cup despite poor IPL 2024 start - खराब फॉर्म की वजह से यशस्वी जायसवाल की जगह खतरे में? आकाश चोपड़ा सपोर्ट में उतरे, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP